वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (सौ. सोशल मीडिया एक्स )
न्यूयॉर्क : एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है, वहीं एक ओर अमेरिका के साथ भी ट्रेड को लेकर बातचीत जारी है। इसी सिलसिले में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाले द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए को लेकर लगातार चर्चा और संवाद जारी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इस बातचीत का पहला फेज पर इस साल अक्टूबर के महीने तक काम भी शुरू हो जाएगा।
प्रसाद ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के एक संवाद सेशन में इंडियन -अमेरिकन समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे प्रसाद ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच लगातार चर्चा और कम्यूनिकेशन होता रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई पिछली बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए की फॉर्मेलिटी और तौर-तरीके तय कर लिए गए हैं और सितंबर तक, आप हमारे प्रोग्राम्स और पॉलिसीज का पहला हिस्सा देखेंगे।
इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इस हमले में 26 भारतीय सैलानी मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। प्रसाद ने शोकाकुल परिवारों और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत की।
इस कार्यक्रम में इंडियन- अमेरिकन कम्यूनिटी के प्रमुख सदस्यों, बैंकिंग, फाइनेंस और कॉरपोरेट सेक्टर के सीनियर ऑफिसर्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स की उपस्थिति में अपने संबोधन में प्रसाद ने प्रवासी समुदाय यानी एनआरआई समुदाय से आग्रह किया कि वे इस बारे में सुझाव दें कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए में किन मुद्दों को उठाया जाना चाहिए, ताकि उन पर विचार किया जा सके। उन्होंने कहा है कि कम्यूनिटी को भी अमेरिकी सरकार को अपने सुझाव देने चाहिए, ताकि जब दोनों सरकारें बात करें, तो आपके सुझावों को प्राथमिकता दी जा सकती। हम उन विचारों और टिप्स के लिए खुले हैं। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि चीजें बहुत पॉजिटिव दिख रही हैं। आप बहुत पॉजिटिव रिजल्ट सुनेंगे।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रसाद ने कहा कि ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर अमेरिका और भारत के बीच बातचीत अलग-अलग स्तरों पर हो रही है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से हुई है। वर्तमान में कॉमर्स डिपार्टमेंट के एडिशनल सेक्रेटरी वाशिंगटन में हैं और द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए और इसके तौर-तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए पर भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श बुधवार को वाशिंगटन में शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य मुद्दों को सुलझाना और बातचीत को रफ्तार देना है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)