पर्सनल कंप्यूटर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश में पर्सनल कंप्यूटर यानी पीसी की सेल्स साल 2024 में सालाना आधार पर बढ़ गई है। ये आंकड़ा सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत से बढ़कर 1.44 करोड़ हो गई है। मार्केट रिसर्च कंपनी आईडीसी ने सोमवार को ये जानकारी दी है।
आईडीसी इंडिया, दक्षिण एशिया और एएनजेड के एसोसिएट उपाध्यक्ष डिवाइस रिसर्च नवकेंद्र सिंह ने कहा कि कमजोर होते रुपये से डिवाइस की लागत बढ़ सकती है, जिसका असर मूल्य-संवेदनशील एसएमबी यानी लघु और मध्यम व्यवसाय और कंज्यूमर्स सेगमेंट पर पड़ सकता है। लेकिन सभी चैलेंजेस के बाद, भारत के पीसी बाजार में साल 2025 में कम एकल अंक में बढ़त देखने को मिलेगी।
भारतीय उपभोक्ता पीसी बाजार में गेमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई आधारित पर्सनल कंप्यूटर से बढ़त हो रही है। आईडीसी के अनुमानों के अनुसार, सालाना सप्लाई में लगभग 1 प्रतिशत और तिमाही सप्लाई में 1.8 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद एचपी 2024 में 30.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मार्केट में सबसे आगे रही।
आईडीसी वर्ल्डवाइड क्वार्टरली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में लेनोवो और डेल क्रमशः 7.3 प्रतिशत और 8.1 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 17.2 और 16.1 प्रतिशत की मार्केट हिस्सेदारी के साथ एचपी के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन यानीआईडीसी ने एक बयान में कहा है कि पारंपरिक पीसी बाजार यानी डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन सहित ने साल 2024 में 3.8 प्रतिशत की सालाना बढ़त से 1.44 करोड़ यूनिट्स बेचीं। कैटेगरी के आधार पर, नोटबुक और डेस्कटॉप की सेल्स में क्रमशः 4.5 प्रतिशत और 1.8 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि वर्कस्टेशन बिक्री में सबसे ज्यादा 10.9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इंडियन पीसी मार्केट में उपभोक्ता सेगमेंट में साल 2024 में 2.6 प्रतिशत और दिसंबर 2024 तिमाही में 2.2 प्रतिशत की बढ़त होने का अनुमान है। बयान में कहा गया है कि प्रीमियम नोटबुक की सेल्स यानी 1,000 डॉलर से ज्यादा कीमत साल 2024 में सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत बढ़ी। कमर्शियल सेगमेंट में पिछले वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत और दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 11.1 प्रतिशत की बढ़त हुई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)