ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (सौ. सोशल मीडिया )
दुनिया के सबसे अरबपतियों की लिस्ट में आज काफी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। दुनिया के सबसे अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने वाले बिजनेसमैन की नेटवर्थ में भारी गिरावट आयी है। वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स और जेफ बेजोस सभी को नेटवर्थ के मामले में तगड़ा झटका लगा है।
आज इस लिस्ट में शामिल एलन मस्क की नेटवर्थ भी घट गई है। पिछले 24 घंटे में मस्क की नेटवर्थ 71.2 अरब डॉलर तक घट गई है। इसके बाद सबसे ज्यादा नुकसान बर्नार्ड अर्नोल्ट को होने की बात सामने आयी है। साथ ही ओरेकल के को फाउंडर लैरी एलिसन ने अमेजन के जेफ बेजोस को भी पछाड़ दिया है और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को लैरी एलिसन की नेटवर्थ में एक ही दिन में 10.3 अरब डॉलर यानी 86,000 करोड़ रुपये की बढ़त हुई है, जिसके कारण उनकी नेटवर्थ बढ़कर 246 अरब डॉलर हो गई है। इस साल अब तक लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 54.2 अरब डॉलर की बढ़त हुई है। साथ ही जेफ बेजोस की नेटवर्थ में भी हल्की गिरावट देखने के लिए मिली है। उनकी नेटवर्छ 241 अरब डॉलर तक हो गई है और इसी गिरावट के साथ वे इस लिस्ट में चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।
हालांकि इस लिस्ट में उतार-चढ़ाव आने के बाद भी एलन मस्क टॉप पर हैं। उनकी ईवी कंपनी टेस्ला के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत का उछाल आया है, जिसके कारण उनकी नेटवर्थ में 10.7 अरब डॉलर की बढ़त हुई है और टोटल नेटवर्थ 361 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। हालांकि, मस्क की नेटवर्थ में इस साल अब तक सबसे ज्यादा 71.2 अरब डॉलर तक घटी है।
इस दिग्गज कंपनी के कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक झटके में गई हजारों की नौकरी
इस लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग 252 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं और लैरी एलिसन उनसे सिर्फ 6 अरब डॉलर ही पीछे हैं। जिससे ये साफ होता है कि इस लिस्ट में आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हलचल देखने के लिए मिल सकती हैं।