कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल महंगा
नई दिल्ली: कर्नाटक राज्य सरकार ने बीते शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए है। सिद्दारमैया सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 3 रुपए/लीटर तो वहीं, डीजल के दाम में 3.02 रुपए /लीटर का इजाफा हुआ है। यह बढ़ोतरी ‘कर्नाटक सेल्स टैक्स’ (KST) में संशोधन के बाद ही हुई है।
राज्य सरकार की जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर KST 25.92% से बढ़ाकर 29.84% और डीजल पर 14.3% से बढ़ाकर 18.4% कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपए लीटर और डीजल 85.93 रुपए लीटर हो गया है। ऐसे में राज्य में आज से पेट्रोल अब तीन रुपये और डीजल 3.5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।
#BREAKING#Karnataka fuel price hike!
Petrol up by ₹3/liter, diesel up by ₹3.02/liter Hike due to Sales Tax revision on fuel, effective from June 15th Public backlash grows#Petrol #Diesel #Inflation#Melodi#FathersDay#Karnataka pic.twitter.com/V4o1JZwltO — 🔱 ಕೇಸರಿ ನಂದನ 🔱🚩🎭 (@vagesh12) June 16, 2024
वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने पेट्रोल पर बिक्री कर में 3.92 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, डीजल पर 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 14.34 से बढ़कर 18.44 प्रतिशत हो गई है।
गौरतलब है कि यह फैसला लोकसभा चुनाव नतीजों के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें NDA को कर्नाटक की 28 में से 19 सीटें मिलीं, जिसमें BJP ने 17 और जद(एस) ने दो सीटें जीतीं। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 9 सीटें जीती हैं। यह कदम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा राज्य के राजस्व सृजन और राजकोषीय स्थिति की समीक्षा के बाद उठाया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पास ही वित्त विभाग भी है। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राजस्व संग्रह लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।
जानकारी दें कि, देश में सबसे महंगा ईंधन महाराष्ट्र का है, जो परभणी में बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 107.33 रुपए यलीटर और डीजल की कीमत 93.74 रुपए/लीटर है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 106.26 रुपए/लीटर और डीजल की कीमत 91.60 रुपए/लीटर पर है। वहीं पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल है। यहां पेट्रोल की कीमत 82.42 रुपए/लीटर और डीजल का भाव 78.01 रुपए/लीटर है।