कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : कल ही सरकार की ओर से महंगाई से जुड़े आंकड़े जारी किए गए थे। जिसमें देश की रिटेल महंगाई 3 प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है। हालांकि उसके एक दिन बाद यानी होली से एक दिन पहले ही पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिल रही है।
दिल्ली से लेकर चेन्नई तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पूर्वी भारत के सबसे बड़े महानगर कोलकाता में देखने के लिए मिल रही है। वहीं दूसरी ओर देश के सबसे बड़े महानगर और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी राहत देखने के लिए मिल रही है।
देश के चारों महानगरों में से एक मुंबई को छोड़ दिया जाए, तो पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा देखने के लिए मिल रही है। पहले बात नई दिल्ली और चेन्नई की करें तो दोनों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 94.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.67 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। साथ ही चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.39 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
कोलकाता में पेट्रोल और डीजल का रेट में सबसे ज्यादा 1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के रेट में 1.07 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और दाम 105.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि डीजल के प्राइस में 1.06 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है और दाम 91.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
अगर बात मुंबई की बात की जाएं तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी राहत देखने के लिए मिल रही है। आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में पेट्रोल के प्राइस में 44 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है और दाम 103.50 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दामों में सबसे ज्यादा 2.12 रुपए रुपए की कटौती देखी गई है, जिसके बाद दाम 90.03 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल के दामों में मामूली गिरावट देखने के लिए मिल रही है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, गल्फ देशों का कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड ऑयल का प्राइस 0.14 पैसे की गिरावट के साथ 70.85 रुपये प्रति बैरल पर आ गए हैं। पिछले 2 महीने में कच्चे तेल के दाम में करीब 14 प्रतिशत की गिरावट देखने के लिए मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी कच्चे तेल के दाम में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड के प्राइस में 0.24 प्रतिशत यानी 67.52 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। वैसे 2 महीनों में अमेरिकी कच्चे तेल यानी डब्ल्यूटीआई क्रूड के दामों में 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने के लिए मिल चुकी है।