4 दिन में 20 प्रतिशत महंगी हुई चांदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold-Silver Price on 16 Jan: पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वैश्विक आर्थिक संकेतों, डॉलर की चाल और निवेशकों की रणनीति का सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ रहा है। आज यानी 16 जनवरी को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है।
आज 16 जनवरी को चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। घरेलू बाजार में 1 किलो चांदी की कीमत बढ़कर 1,95,100 रुपये पहुंच गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 91.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है, जबकि इससे पहले यह 93.52 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर छू चुकी थी।
डेटा के अनुसार, सिल्वर ने पिछले चार सेशंस में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है और बीते एक साल में इसकी कीमत लगभग तीन गुना हो चुकी है। मेटल्स फोकस के मुताबिक, अमेरिकी बाजार में धातुओं को देश में ही रखने की प्रवृत्ति और फिजिकल सिल्वर की मजबूत मांग बनी हुई है। इसके अलावा ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता, फेडरल रिजर्व पर राजनीतिक दबाव और सख्त विदेश नीति ने निवेशकों को सोना, चांदी, प्लेटिनम और पैलेडियम जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर आकर्षित किया है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1,43,760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,31,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। मुंबई की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोना 1,43,610 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चेन्नई और कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह पुणे और बेंगलुरु में भी 24 कैरेट सोना 1,43,610 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Share Market में लौटी रौनक: सेंसेक्स 288 अंक उछला, निफ्टी 25696 के पार, निवेशकों में उत्साह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में नरमी देखी गई है। आज वैश्विक स्तर पर सोना गिरकर 614.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। हालांकि वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते सोने की मांग सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में बनी हुई है।