(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Income Tax Return Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR 2025) फाइल करने की आखिरी तारीख खत्म होने में अब बस केवल एक दिन बचे हुए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि असेस्मेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक छह करोड़ से अधिक लोगों के रिटर्न उन्हें मिल चुके हैं। जबकि पेशेवर निकाय सरकार से आईटीआर भरने के डेडलाइन को आगे बढ़ाने की अपील कर रहे हैं।
इसे देखते हुए आयकर विभाग ने उन सभी लोगों को भी सलाह दी है जिन्होंने अभी तक आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे आखिरी वक्त में हड़बड़ी से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कि टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेश्नल्स का धन्यवाद, जिन्होंने हमें अब तक 6 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की है और यह संख्या अभी भी जारी है। इसके साथ ही विभाग ने यह भी बताया कि रिटर्न भरने और इससे संबंधित सेवाओं के लिए उनका हेल्पडेस्क चौबीसों घंटे काम कर रहा है।
Thank you taxpayers & tax professionals for helping us reach the milestone of 6 crore Income Tax Returns (ITRs) as of now and still counting.
To assist taxpayers for ITR filing, tax payment and other related services, our helpdesk is functioning on a 24×7 basis, and we are… pic.twitter.com/XBJUrzoBjd
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September 13, 2025
बता दें कि इस साल, अपडेटेड आईटीआर फॉर्म जारी होने में देरी के कारण नॉन-ऑडिट रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई थी। अब तक जमा किए गए रिटर्न की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है। 31 जुलाई, 2024 तक 7.6 करोड़ आईटीआर जमा किए जा चुके थे। 13 सितंबर तक, इस साल यह संख्या लगभग छह करोड़ थी।
ये भी पढ़ें: टैरिफ युद्ध की तैयारी कर रहे ट्रंप को चीन का सख्त संदेश; कहा- हम जंग की साजिश नहीं करते
कर्नाटक राज्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (KSCAA), ICAI की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल और एडवोकेट्स टैक्स बार एसोसिएशन (ATBA) सहित पेशेवर निकायों ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को पत्र लिखकर पोर्टल की गड़बड़ियों, उपयोगिता सेवाओं में देरी, देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ और त्योहारी सीजन को देखते हुए समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। हालांकि, समय सीमा को आगे बढ़ाए जाने को लेकर विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।