मुकेश अंबानी और शीइन (सौ. सोशल मीडिया )
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने चीन की कंपनी शीइन के साथ पार्टनरशिप कर ली है। दोनों कंपनियां मिलकर भारत में मेड इन इंडिया कपड़े बनाएंगी। जिसके लिए मुकेश अंबानी देश की कई फैक्ट्रीज के साथ बातचीत भी फाइनल कर ली है और साथ ही सैकड़ों मैन्यूफैक्चरर्स से भी बात की है।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी और शीन दोनों ने ही साथ मिलकर इंडियन सप्लायर्स की संख्या बढ़ाने में जुटे हुए हैं। दोनों आने वाले साल में मेड इन इंडिया शीइन ब्रांड के कपड़ों को ग्लोबल लेवल पर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी ब्रांड शीइन और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे पहले मेड इन इंडिया शीइन ब्रांड के कपड़ों को अमेरिका और ब्रिटेन की वेबसाइट्स पर बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
इस प्लानिंग को संचालित करने के लिए तकरीबन 1000 से ज्यादा इंडियन फैक्ट्रीज को जोड़ा जाने वाला हैं। मौजूदा समय में इसकी संख्या 150 है और 400 फैक्ट्रीज से चर्चा जारी है। बताया जा रहा है कि साल 2008 में शीइन की भारत में एंट्री हुई थी, लेकिन साल 2020 में चीन के साथ टेंशन भरे माहौल के कारण इस ऐप पर बैन लगा दिया गया था। इसके बाद फरवरी 2024 में रिलायंस के साथ लाइसेंसिंग डील के साथ भारत में शीइन की वापसी हुई थी। जिसके बाद SheinIndia.in लोकली तैयार हुई शीइन ब्रांड के कपड़े सेल किए जा रहे हैं।
अब 60 साल नहीं 40 साल में ही मिलने लगेगी पेंशन, LIC लायी है सरल पेंशन प्लान
शीइन मेड इन चाइना का सस्ता फैशन पूरी दुनिया को बेचता है, लेकिन टैरिफ वॉर के खतरे को देखते हुए वह अब भारत को नया मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने में जुट जाएगा। शीइन ने भारत में अपने ब्रांड का लाइसेंस रिलायंस को दिया है। रिलायंस कंपनी के प्रोडक्शन, सप्लाई चेन के साथ ऑपरेशन का भी काम संभाल रही है। हाल ही में रिलायंस के ऑफिसर्स चीन में शीइन कंपनी के डिजिटल मार्केटिंग और डिजाइन मॉडल को समझने के लिए गए थे। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने दिसंबर के महीने में संसद में कहा था कि शीइन और रिलायंस का उद्देश्य भारत मे सप्लायर्स का नेटवर्क तैयार करना है, जो देश के साथ-साथ विदेशों के लिए शीइन ब्रांड के कपड़े तैयार कर सके।