राहुल भाटिया, (फाइल फोटो)
Indigo Airline Owner Rahul Bhatia: इंडिगो एयरलाइन के संकट से बड़ें पैमाने पर यात्रियों का बुरा हाल है। आज शाम 4 बजे तक एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। दिल्ली-हैदराबाद और मुंबई से लेकर पटना-कोलकाता तक बवाल मचा है। ऐसे में लोगों के मन में बस एक सवाल है कि आखिर इस एयरलाइन का मालिक कौन है और उसकी नेटवर्थ कितनी है?
आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइन की कमान एक ऐसे शख्स के हाथ में है जो मीडिया में ज्यादा नजर नहीं आता है और साधारण लुक में रहना पसंद करता है। हम बात कर रहे हैं राहुल भाटिया की। राहुल भाटिया ने कनाडा के वाटरलू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह बिजनेसमैन कपिल भाटिया के बेटे हैं और उनके पिता की दिल्ली एक्सप्रेस नाम की एक ट्रैवल एजेंसी थी।
राहुल भाटिया की नेटवर्थ की बात करें, तो 2023 की हुरुन ग्लोबल लिस्ट के अनुसार, वह कुल 3.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, इंडिगो के शेयर्स में 2025 में शानदार तेजी से राहुल भाटिया की संपत्ति को 10 बिलियन डॉलर से ऊपर है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये रकम इंडिगो के सालाना कारोबार से भी ज्यादा है और 2015 में जब कंपनी शेयर बाजार में आई थी, उस समय कंपनी की कुल वैल्यू से दोगुनी से भी ज्यादा है।
इतना ही नहीं, इनके गुरुग्राम में तीन होटल है। उन्हें कई बड़े-बड़े अवॉर्ड भी मिले है इसमें Ernest & Young अवॉर्ड, इकोनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड भी मिला है। लेकिन एक खास बात ये है कि इंडियो एयरलाइन को सिर्फ राहुल भाटिया ने शुरू नहीं किया था।
इंडिगो एयरलाइन को राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने मिलकर शुरू किया था। लेकिन धीरे-धीरे इनके रिश्ते में जब दरार आने लगी तो मतभेद ज्यादा बढ़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंगवाल ने InterGlobe Enterprises के जरिए भाटिया के इंडिगो पर कंट्रोल, पार्टी ट्रांजैक्शन और बोर्ड के काम की ट्रांसपरेंसी पर सवाल उठाया।साल 2019 में राकेश गंगवाल ने सीधे सेबी के पास शिकायत कर दी। फिर बात इतनी बिगड़ गई कि केस अदालत और लंदन आर्बिट्रेशन तक पहुंच गया।
फरवरी 2022 में गंगवाल ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और साफ कह दिया कि अगले पांच साल में वो अपनी सारी हिस्सेदारी मार्केट में बेच देंगे। उसके बाद से उन्होंने धीरे-धीरे अपना हिस्सा बेचना भी शुरू कर दिया। गंगवाल के साथ मतभेद होने के बावजूद IndiGo की ग्रोथ पर फुल स्टॉप नहीं लगा। साल 2023 में IndiGo ने एक दिन में 2,000 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट की और ये किसी भारतीय एयरलाइन का यह पहला रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें: Indigo ने यात्रियों को दी राहत, इस तारीख तक अकाउंट में आएगा फ्लाइट कैंसिलेशन का रिफंड; देखें डिटेल्स
राकेश गंगवाल के इस्तीफा देने के बाद राहुल भाटिया ने इंडिगो एयरलाइन की पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। फरवरी 2022 में उन्हें कंपनी की पैरेंट इंटरग्लोब एविएशन का मैनेजिंग डायरेक्टर पांच साल के लिए बना दिया गया।