रिटेल सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत के रिटेल सेक्टर में तेजी से बदलाव होते हुए देखा जा रहा है। देश का ये सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है। हाल ही में सामने आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का खुदरा यानी रिटेल सेक्टर 2034 तक बढ़कर 190 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
भारत में रिटेल मार्केट साल 2024 में 82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो कि साल 2014 में 35 लाख करोड़ रुपये का हुआ करता था। पिछले 10 सालों के दौरान देश का रिटेल सेक्टर सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है।
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप बीसीजी और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से ज्वाइंट रुप से तैयार की गई रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अलग-अलग कंज्यूमर ग्रुप्स के साथ रिटेल वेंडर्स को अलग-अलग अवसरों को पहचानने और भारत में सफल होने के लिए उन्हें लोगों की जरूरतों को समझना सबसे ज्यादा जरूरी होगा। इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उन रिटेल वेंडर्स को होगा, जिनके पास देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को समझने की जरूरत है।
इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि देश की इकोनॉमिक ग्रोथ और अलग-अलग च्वाइस वाले कंज्यूमर बेस के कारण रिटेल सेक्टर तेजी से आगे बढ़ा है। ये रिपोर्ट कहती है कि कोविड-19 महामारी के समय को छोड़कर भारत की उपभोग बढ़त का रुख अच्छा रहा है। इंडियन रिटेल सेक्टर 2024-34 के दौरान सबसे ऊंची बढ़त दर्ज करने के लिए तैयार है। इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इंडियन रिटेल सेक्टर बहुत बड़ा है और इसके साल 2034 तक 190 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और साथ ही में रिटेल सेक्टर में भी तेजी आ रही है, लेकिन तेजी ऐसे ही बनी रहेगी इसके लिए कई फैक्टर है। इस रिपोर्ट में इस ओर इशारा किया गया है कि बढ़ती आबादी के साथ ही लोगों के बिहेवियर में भी बदलाव आ रहा है। कस्टमर नई चीजों को खरीदने के प्रति पहले से ज्यादा सचेत है। इसी के साथ महिला कर्मचारियों की बढ़ती संख्या के साथ पर्चेस बिहेवियर को भी नया आकार मिला है। कुल मिलाकर आने वाले समय में जितने अवसर होंगे, उतनी ही चुनौतियां भी सामने आएगी।