(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Aadhaar Card Update Rate List: आधार कार्ड में नाम, एड्रेस या फोटो जैसी जानकारी अपडेट करना अब महंगा हो गया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़े चार्ज में बदलाव किया है। अब आधार कार्ड में किसी भी तरह के सुधार कराने के लिए पहले के मुकाबले 15 से 25 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। नए नियम एक अक्टबूर 2025 से लागू हो गए हैं और 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगे। इसके बाद यूआईडीएआई ने अगले चरण यानी एक अक्टबूर 2028 से 30 सितंबर 2031 के लिए भी नई दरें तय कर दी हैं।
अब तक जिन सेवाओं के लिए चार्ज 50 रुपये था, वो अब बढ़कर 75 रुपये हो गया है। इन सर्विस में नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी जानकारी को अपडेट करना शामिल है। फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो अपडेट करने के लिए पहले 100 रुपये देने होते थे अब 125 रुपये चुकाना होगा।
इसी तरह 75 रुपये वाली सर्विस अब 90 रुपये हो गई है। जबकि 125 रुपये वाली सर्विस दूसरे चरण में यानी एक अक्टबूर 2028 से 30 सितंबर 2031 में 150 रुपये की हो जाएगी। हालांकि, नया आधार कार्ड बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह पहले की तरह नि:शुल्क रहेगा।
यूआईडीएआई ने बच्चों और किशोरों को राहत भी दी है। पांच से सात साल और 16 से 17 साल की उम्र के बच्चों/ किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेट एक बार नि:शुल्क रहेगा। इसके अलावा सात से 15 साल के बच्चों के लिए 30 सितंबर 2026 तक बायोमेट्रिक अपडेट का चार्ज माफ किया गया है।
ये कदम समय पर अपडेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। हालांकि, यदि कोई व्यक्ति अन्य उम्र में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना चाहता है, तो उसे पैसे देने होंगे।
यूआईडीएआई ने घरेलू आधारा सेवाओं का भी तय किया है। अगर कोई व्यक्ति घर बैठे आधार अपडेट कराना चाहता है, तो इसके लिए उसे 700 रुपये (जीएसटी सहित) देने होंगे। अगर उसी घर में और लोग भी सेवा लेना चाहते हैं, तो हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपये का चार्ज लगेगा। ये शुल्क जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक अपडेट की सामान्य फीस से अलग होंगे।
अगर आप अपने आधार में एड्रेस या अन्य दस्तावे ऑनलाइन (My Adhaar Portal) से अपडेट करते हैं, तो 14 जून 2026 तक यह सेवा मुफ्त है। लेकिन अगर आप यही अपडेट आधार सेवा केंद्र पर करवाते हैं, तो पहले जहां 50 रुपये देने होते थे, अब 75 रुपये चुकाने होंगे। अगर आप आधार की कलर कॉपी या ई-केवाईसी लेना चाहते हैं, तो अब इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। इसका शुल्क 40 रुपये (2025-28) और फिर 50 रुपये (2028-31) तय किया गया है।
ये भी पढ़ें: बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी, आज बैंक खाते में आएंगे ₹10-10 हजार; सीएम नीतीश करेंगे ट्रांसफर
अगर किसी को फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो अपडेट करना है तो इन नियमों के हिसाब से फीस लगेगी।