भारतीय शेयर मार्केट (सौ. सोशल मीडिया )
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार के एक बहुत अच्छी शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ ओपन हुए हैं।
आज के प्री ओपनिंग सेशन में खबर लिखे जाते समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 816.86 की बढ़त के साथ 81,414.52 अंक के स्तर पर ओपन हुआ है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 306.90 अंकों के उछाल के साथ 24,938.20 अंकों के स्तर पर ओपन हुआ है।
हालांकि कुछ ही देर के बाद सेंसेक्स 1,056 अंक की बढ़त के साथ 81,654 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा। साथ ही एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 354 अंक की बढ़त के साथ 24,985 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मारुति
अल्ट्राटेक सीमेंट
ट्रेंट
टाटा स्टील
एमएंडएम
हिंदुस्तान यूनिलीवर
बजाज फाइनेंस
बजाज फिनसर्व
अडानी पोर्ट्स
आईएनएफवाई
टाटा मोटर्स
टीसीएस
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने बयान दिया है कि पिछले हफ्ते के उलटफेर की कोशिश 24670-24720 के क्षेत्र में रुक गए, जिससे निफ्टी में तेजी की पुष्टि नहीं हो पाई। हालांकि, मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में क्रमशः 43 फीसदी और 39 फीसदी अपने-अपने 10-डे सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर रहे, जो जुलाई के आखिर के बाद से हाई लेवल पर है, जिससे पता चलता है कि मार्केट में व्यापक उलटफेर पहले से ही चल रहा है।
अमेरिका-रूस समिट बिना किसी युद्धविराम के संपन्न होने के बाद सोमवार को एशिया-प्रशांत मार्केट्स में तेजी रही। अमेरिकी मार्केट्स में शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई लेवल छूने के बाद गिरावट दर्ज हुई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.08 फीसदी बढ़ा, जबकि नैस्डैक 0.4 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरे।
सुबह एशियाई मार्केट्स में तेजी रही। चीन का शंघाई इंडेक्स 1.19 फीसदी बढ़ा, जापान का निक्केई 0.87 फीसदी बढ़ा और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़ा। हालांकि, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 1.29 फीसदी की गिरावट आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों की 25 से 29 अगस्त के बीच प्रस्तावित नई दिल्ली यात्रा को पुनर्निर्धारित किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें :- UPI App से मिलेगा लोन, अब Loan के लिए बैंकों का चक्कर लगाना होगा बंद
विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII आखिरी कारोबारी दिन 14 अगस्त को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 1,926.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 3,895.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)