प्रतीकात्मक तस्वीर
Aviation Sector Of India: भारत के एविएशन सेक्टर को लेकर एक बेहद ही अच्छी खबर आयी है। बताया जा रहा है कि भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बनकर उभर रहा है। साथ ही मुंबई-दिल्ली रूट दुनिया के सबसे बिजी एयर रूट्स की लिस्ट में 7वें पायदान पर रहा है।
सबसे ज्यादा खास बात ये है कि भारत ने अपने करीबी दोस्त देशों में से एक जापान को इस मामले में पछाड़ दिया है। एविएशन कंपनियों के ग्रुप आईएटीए ने एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यानी आईएटीए ने सोमवार को वर्ल्ड एयर ट्रांसपोर्ट स्टैटिस्टिक्स यानी डब्ल्यूएटीए 2024 का फ्रेश एडिशन जारी किया है। आईएटीए करीब 350 एविएशन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिपोर्ट में किस प्रकार की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साल 2023 के मुकाबले में साल 2024 में 11.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है और टोटल 21.1 करोड़ यात्रियों ने एयर ट्रेवल किया है। ये आंकड़ा जापान से भी कई गुना ज्यादा है, जहां साल 2024 में 20.5 करोड़ यात्रियों ने एयर ट्रेवल किया है। हालांकि जापान में ईयरली ग्रोथ रेट 18.6 परसेंट रहा है। IATA की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका वर्ल्ड का सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बना हुआ है, जहां 87.6 करोड़ यात्रियों ने एयर ट्रेवल किया है। साथ ही इस लिस्ट में चीन दूसरी पोजिशन पर रहा, जहां समान अवधि में 74.1 करोड़ यात्रियों ने एयर ट्रेवल किया और साल 2023 के मुकाबले में 18.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें :- एक ऐसा शख्स जो रोजाना के कमाता है 26 लाख रुपये, जानें क्या करता है ये इंसान
आईएटीए के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, इस लिस्ट में भारत जहां 5वें स्थान पर रहा है, वहीं ब्रिटेन 26.1 यात्रियों के स्थान तीसरे और स्पेन 24.1 करोड़ यात्रियों के साथ चौथे स्थान पर रहा है। आईएटीए के मुताबिक टॉप 10 एयर रूट्स में मुंबई-दिल्ली रूट साल 2024 में सातवें स्थान पर रहा, जहां टोटल 59 लाख यात्रियों ने एयर ट्रेवल किया है। आईएटीए के अनुसार, दुनिया के सबसे बिजी एयर रूट्स की लिस्ट में एशिया-प्रशांत क्षेत्र का बोलबाला रहा है। साल 2024 में साउथ कोरिया का जेजू-सियोल रूट दुनिया का सबसे फेमस एयर रूट्स में से एक रहा है, जहां 1.32 करोड़ यात्रियों ने एयर ट्रेवल किया है।