डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : सबसे ताकतवर देश के रुप में जाने वाले अमेरिका की कमान अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में आ गई है। ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी है, इस सूची में भारत का भी नाम शामिल है। अमेरिका की इस धमकी के बाद भी भारत के सामान का डंका पूरे अमेरिका में बज रहा है।
एक्सपोर्ट से संबंधित जो आंकड़े सामने आएं है, वो काफी चौंकाने वाले है। इन आंकड़ों के अनुसार पता चला है कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में भारत ने अमेरिका में हर घंटे लगभग 80 करोड़ रुपये की कीमत का सामान निर्यात किया है। हालांकि जनवरी महीने के आंकड़े अगले महीने आने वाले हैं, जिनके सामने आने का इंतजार है। आपको जानकारी दें कि अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक भारत के अमेरिका में एक्सपोर्ट किस तरह का होगा।
अमेरिका में भारत के द्वारा निर्यात किए जाने वाला सामान चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने यानी अप्रैल से दिसंबर के दौरान 5.57 प्रतिशत से बढ़कर 59.93 अरब डॉलर यानी 5.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जिसका सीधा मतलब है कि भारत ने अमेरिका को हर घंटे में करीब 80 करोड़ रुपये का सामान निर्यात किया है। अमेरिकी बाजार में इंडियन प्रोडक्ट्स की मांग मजबूत होने से एक्सपोर्ट में बढ़त हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में अमेरिका के भारत का एक्सपोर्ट 8.49 प्रतिशत बढ़कर 7 अरब डॉलर तक हो गया है। चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में अमेरिका से भारत का इंपोर्ट 1.91 प्रतिशत से बढ़कर 33.4 अरब डॉलर तक हो गया। इसके साथ ही दिसंबर में यह 9.88 प्रतिशत बढ़कर 3.77 अरब डॉलर तक हो गया था।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
विशेषज्ञों की राय है कि मौजूदा रुझान को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आने वाले महीनों में दोनों देशों के बीच में व्यापार और भी बढ़ सकता है। अप्रैल से दिसंबर महीने के दौरान दोनों देशों के बीच बाइलेटरल ट्रेड 93.4 अरब डॉलर तक रह गया है। साथ ही इस अवधि में भारत और चीन के बीच का ट्रेड 93.4 अरब डॉलर रहा है। विशेषज्ञों ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच संभावित ट्रेड वॉर इंडियन एक्सपोर्टर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।