
(डिजाइन फोटो/ नवभारत लाइव)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, (1 फरवरी, 2025) को संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। भारतीय शेयर बाजार पर बजट का बड़ा असर देखने को मिलता है। इसलिए निवेशकों की नजर पेश होने वाले बजट पर टिकी हुई है। फायनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री की घोषणाएं घरेलू शेयर बाजार की दशा और दिशा तय करेंगी। पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड देखें तो बजट वाले दिन बाजार की गतिविधियों में सिर्फ आठ ही बार शेयर मार्केट में एक प्रतिशत से कम उतार-चढ़ाव आया है।
शेयर बाजार के आंकड़ों से बता चलता है कि बजट वाले दिन शेयर बाजार में सबसे ज्यादा प्रॉफिट साल 2021 में हुआ था, जब घरेलू शेयर बाजार में 4.7 फीसदी की उछाल हुई थी। जबकि साल 2009 में मार्केट का हाल सबसे खराब रहा, जब मार्केट में 5.8 फीसदी तक की गिरावट देखी गई थी। हालांकि, अधिकांश मामलों में 25 में से 15 बार यह देखा गया कि बजट को लेकर बाजार में बिकवाली बढ़ी, जिसके चलते बजट से पहले निवेशक बाजार से दूरी बनाए रखते हैं।
हालांकि, इस बार बजट सत्र से पहले घरेलू शेयर मार्केट में दोनों दिशाओं में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे निवेशक हैरान हैं। निवेशक में असमंजस का सेंटीमेंट बना हुआ है। बजट से पहले वो भी संभल-संभल कर फैसला ले रहे हैं। हालांकि, अनिश्चितता के इस माहौल में निवेशकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने पोर्टफोलियो में किसी ऐसे एसेट को शामिल करें, जिस पर मार्केट में तेज गिरावट का असर न के बराबर हो।
बजट से पहले अपनी तैयारी कैसे करनी है इस पर Wright Research PMS की फाउंडर और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने बिजनेस समाचार पत्र द मिंट से बातचीत की। इसमें निवेशकों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसी अलग-अलग आइटम को शामिल करें। उन्होंने किसी भी मौके का फायदा उठाने के लिए हाथ में कैश रखने की भी सलाह दी।
बिजनेस सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!
सोनम श्रीवास्तव ने आगे बताया कि बजट से पहले गोल्ड और शॉर्ट टर्म डेट फंड या शॉर्ट ड्यूरेशन फंड निवेश पर अच्छा रिटर्न देते हैं। बजट से पहले के अनिश्चित माहौल और अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को देखते हुए निवेशक पहले से ही सोने पर इंवेस्टमेंट कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई है। बजट के बाद जब चीजें क्लियर हो जाएंगी, तो निवेशक तय की गई नीतियों के हिसाब से इक्विटी थीम का रूख कर सकेंगे।
Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। NavbharatLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)






