हुंडई मोटर्स (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: जल्द ही हुंदै मोटर नए वाहन लौंच करने की तैयारी कर रहा है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अब चाहता है कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों को बाहरी देशों में निर्यात करें। इसके लिए हुंदै मोटर इंडिया लि. आगामी नई इलेक्ट्रिक वाहनों को देश से अन्य बाजारों में निर्यात करने के अवसर खोज रही है।
ये उत्पादन केंद्र के रूप में उभरते बाजारों के लिए अपनी स्थिती को बेहतर बनाना चारता है इसके लिए कंपनी ये कदम उठा रही है। इसकी जानकारी कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरूण गर्ग ने दी। जल्द ही भविष्य में कंपनी चार नई इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में लाने का प्लान बना रही है। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही तक उसकी लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्रेटा का इलेक्ट्रिक संस्करण भी शामिल है।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरूण गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम उभरते बाजारों के लिए एक बहुत मजबूत उत्पादन केंद्र हैं। हम 80 से अधिक देशों को निर्यात कर रहे हैं। जहां तक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) का सवाल है, यह निश्चित रूप से मांग पर निर्भर करेगा। कंपनी जो भी उत्पाद भारत में पेश करती है, हम उसे उसे अन्य बाजारों में निर्यात करने को लेकर गौर करने के लिए हमेशा तैयार होते हैं।”
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने बोला मोदी सरकार पर हमला, वित्त मंत्री की चुप्पी पर उठाएं सवाल
उनसे पूछे गया कि क्या कंपनी भविष्य में यहां पेश होने वाली अपनी इलेक्ट्रिक वाहन का निर्यात करेगी, इस पर तरूण गर्ग ने कहा, ‘‘ईवी के निर्यात के संदर्भ में यह बुनियादी ढांचे पर निर्भर करेगा। यह मांग पर निर्भर करेगा। लेकिन यह सही है कि आने वाले समय में हम इस मामले में उपलब्ध अवसरों पर गौर करेंगे।”
इस बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये उत्पाद मुख्य रूप से भारतीय बाजार के लिए हैं…हमारी रणनीति हमेशा यह रही है कि उत्पादों को भारतीय बाजारों के केंद्र में रखा जाए ताकि पैमाने की मितव्ययिता हासिल की जा सके।”
तरूण गर्ग ने कहा, ‘‘जैसा कि कंपनी ने पूर्व में किया है, वह अन्य उभरते बाजारों में अवसर तलाशेगी जहां भारत के ग्राहकों जैसी पसंद है।”
उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर, हम भारत में जो भी उत्पाद तैयार करते हैं, वे अफ्रीका, पश्चिम एशिया, लातिन अमेरिका, मध्य अमेरिका, एशिया जैसे उभरते बाजारों के लिए बहुत उपयुक्त होते हैं। इसीलिए, हमारे लिए ईवी को निर्यात करने पर विचार करना बहुत स्वाभाविक है।”
यह भी पढ़ें- ताबड़तोड़ मेहनत के बाद अब इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया बंपर ऑफर
गर्ग ने कहा कि हुंदै न केवल ईवी ला रही है, बल्कि संपूर्ण परिवेश भी विकसित कर रही है। कंपनी वर्तमान में लगभग 45 लाख रुपये की कीमत वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओएनआईक्यू5 बेचती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)