इंडियन डिफेंस सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डिफेंस सेक्टर के एक शेयर के बारे में भविष्यवाणी की है. इस एजेंसी ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को लेकर एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की मजबूत स्थिति, तेजी से मिल रहे ऑर्डर और बढ़ते मार्जिन को देखते हुए कंपनी के शेयर में आने वाले हफ्ते में 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की बढ़त होने की आशंका जतायी है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की माने,तो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025-26 में 28 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ रेट की दर से नए ऑर्डर मिले हैं, जबकि पिछले साल की अपेक्षा में ये ग्रोथ 214 प्रतिशत रही थी। कंपनी की रेवेन्यू लगातार डबल डिजिट में बढ़ रहा है और मार्जिन भी सुधर रहा है। एचएएल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी बीईएल ने मार्जिन विस्तार में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है, जिसके आधार पर जेफरीज ने एचएएल के शेयर पर खरीज की सिफारिश की हैं।
जेफरीज ने एचएएल के शेयर के लिए 3 संभावित परिदृश्य पेश किए हैं। बेस केस में ब्रोकरेज ने एचएएल का टारगेट प्राइस 6,475 रुपये रखा है, जो मौजूदा लेवल से 30 प्रतिशत ज्यादा है। बुल केस में अगर मेक इन इंडिया कार्यक्रम को और रफ्तार मिलती है और घरेलू ऑर्डर बढ़ते हैं, तो शेयर 7,500 रुपये तक पहुंच सकता है, जो 50 प्रतिशत की बढ़त को दिखाता है। साथ ही, बियर केस में अगर डिफेंस बजट में कटौती होती है या ऑर्डर प्रोसेस धीमी होती है, तो शेयर 3,750 रुपये तक गिर सकता है।
एचएएल का शेयर पिछले 5 सालों में 1,789 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। साथ ही, इस साल अब तक शेयर में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल की गई है। हालांकि, शुक्रवार को शेयर 492.00 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ, जो 1.77 प्रतिशत की गिरावट को दिखाया है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, एचएएल पर नजर रखने वाले 20 एक्सपर्ट्स में से 15 ने खरीदे, 3 ने होल्ड करें और 2 ने बेचे की सिफारिश की है।
Mukesh Ambani ने किया 151 करोड़ की गुरू दक्षिणा देने का ऐलान, जानें क्या हैं खास
जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार, एचएएल में इंवेस्टर्स के लिए अच्छे मौके मौजूद हैं, लेकिन डिफेंस बजट और सरकारी पॉलिसी पर नजर रखना जरूरी है। यदि सरकार मेक इन इंडिया को और प्रोत्साहित करती है और एचएएल को नए ऑर्डर मिलते हैं, तो शेयर में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना सही रहेगा।