फिक्स्ड डिपॉजिट (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : 31 मार्च यानी आज वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन है। मंगलवार यानी 1 अप्रैल के साथ नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरूआत हो रही है। करोड़ों लोग नए वित्त वर्ष के साथ नई वित्तीय योजनाएं तैयार करते हैं और अलग-अलग विकल्पों में निवेश करते हैं। यदि आप भी एक सिक्योर इंवेस्टमेंट की खोज कर रहे हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दे रहें है, जो कॉमनमैन को 5 सालों की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।
5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक की सूची में 5वीं पोजिशन पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर्स को 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
इस सूची में चौथे पायदान पर नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक है। ये बैंक 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर अपने कस्टमर्स को 8 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। ये बैंक अपने कस्टमर्स को 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 8.15 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कंज्यूमर्स को 5 साल की एफडी करने पर 8.2 प्रतिशत तक का ब्याज दर दे रहा है।
फिक्स्ड डिपॉडिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाले बैंकों में सबसे पहला नाम सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की एफडी करने पर अपने कस्टमर्स को सबसे ज्यादा ब्याज दर यानी 8.6 प्रतिशत की रेट से ब्याज देता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आपको बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न देने के मामले में स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने रेग्यूलर बैंकों को भी पीछे छोड़ दिया है। ये स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर्स को किसी 2-3 नहीं बल्कि सभी अवधि की एफडी पर रेग्यूलर बैंकों से भी ज्यादा ब्याज दे रही हैं।
डिसक्लेमर : ये स्टोरी सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दी गई है। किसी भी बैंक में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों से इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।