एचडीएफसी बैंक (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी पर ग्राहकों का डेटा लीक करने का आरोप लगा है। इस कंपनी ने सोमवार को ही इस बात को स्वीकार किया है कि ये मामले की जानकारी हाल ही में कंपनी के सामने आयी है और कंपनी इस डेटा लीक होने के कारण प्रभावित होने वाले कारकों का आकलन भी कर रही है।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग के दौरान कहा है कि हमें एक अज्ञात सोर्स के साथ हुए कम्यूनिकेशन से ये जानकारी हुई है। इस सोर्स ने गलत तरीके से हमारे ग्राहकों के साथ किए गए डेटा लीक की जानकारी हमारे साथ साझा की है। इस मामले को लेकर सतर्कता बरतते हुए कंपनी ने इन्फार्मेशन सिक्योरिटी एसेसमेंट और डेटा लॉग एनॉलिसिस की प्रकिया शुरू कर दी है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कंपनी ने कहा है कि इस मामले को लेकर बारीकी से जांच भी की जा रही है। इसके मूल कारण का पता लगाया जा रहा है और जरूरत के अनुसार कारवाई करने के लिए इन्फार्मेशन सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के एडवाइज से कंपनी ने इसके कारण होने वाले प्रभाव के आकलन के बारे में जानकारी हासिल करके इसकी जांच जारी रखने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि हम अपने ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएंगे और उनके हितों की रक्षा करने के लिए कारवाई करते हुए सावधानी बरतेंगे।
पिछले महीने ही बीमा नियामक इरडा ने पॉलिसीहोल्डर्स के डेटा लीक के हालिया में सामने आए मामलों को लेकर चिंता जतायी है और 2 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को अपने आईटी सिस्टम का ऑडिट करने का आदेश दिया है। हालांकि इरडा ने किसी भी बीमा कंपनी का नाम लिए बिना ये कहा है कि वे डेटा लीक को लेकर काफी गंभीर है। साथ ही इरडा ने इस बात भी जोर दिया है कि बीमा कंपनियां ग्राहकों को ये सुनिश्चित करें कि दोबारा ऐसा नहीं होगा और इस बात को ध्यान में रखे कि पॉलिसीहोल्डर्स के हितों की रक्षा की जाएगी।