एचडीएफसी बैंक (सौजन्य :- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : प्राइवेट सेक्टर की बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट 14 और 15 दिसंबर के लिए जारी किया गया है। इस बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेंटेनेंस के चलते इन 2 दिनों तक क्रेडिट कार्ड ट्रांसेक्शन, नेट बैंकिंग सर्विस जैसे आरटीजीएस, एनईएफटी, मोबाइल बैंकिंग,आईएमपीएस, यूपीआई ट्रांजेक्शन और डीमैट ट्रांजेक्शन जैसी सर्विसेज अस्थायी रुप से बंद रहने वाली है। आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते है कि ये बैंक किस तरह अपने कस्टमर्स को अपडेट कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 14 दिसंबर 2024 को 1 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक यानी लगभग आधा घंटे तक क्रेडिट कार्ड ट्रांसेक्शन बंद रह सकता है। इतना ही नहीं दोपहर 2.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सर्विस बंद रहने वाली है। साथ ही अकाउंट की डिटेल्स, फंड ट्रांसफर यानी आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस और यूपीआई, डिपॉजिट, व्यापारी भुगतान और इंस्टेंट अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस जैसी फेसिलिटी बंद रहने वाली है। ये सिलसिला यही नहीं रुकता है सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे तक यानी लगभग 2 घंटे तक डीमैट ट्रांसेक्शन जैसी सुविधा भी बंद रहने वाली है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
14 दिसंबर को रात 10 बजे से 15 दिसंबर 2024, को दोपहर 12 बजे तक यानी 14 घंटों के लिए नेट बैंकिंग पर ऑफर टैब सुविधा नहीं मिलने वाली है। 15 दिसंबर 2024 को इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार, रात 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक यानी लगभग 4 घंटे तक सारे नए नेटबैंकिंग पर म्यूचुअल फंड ट्रांसेक्शन नहीं हो सकता है। एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को एडवाइज दी है कि वे अपनी बैंकिंग एक्टिविटीज की प्लानिंग पहले से ही कर लें। ऐसा करने से, वे सिस्टम मेंटेनेंस या किसी भी असुविधाजनक परिस्थिति से बच सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों को आने वाले मेंटनेंस के बारे में ईमेल के जरिए सूचना जारी की है। इस मेंटेनेंस पीरियड के दौरान आरटीजीएस ट्रांसेक्शन अस्थायी रुप से बंद रहने वाली हैं। इस बैंक का मेंटेनेंस वर्क 14 दिसंबर को रात 11:55 बजे से शुरू हो जाएगा और 15 दिसंबर, 2024 को प्रातः 06:00 बजे तक चलने वाला है।