रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को 2 बैकों पर 68.1 लाख रुपये का मामूली जुर्माना लगाया है। ये दो बैंक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंश बैंक और नैनीताल बैंक हैं। इन दोनों बैंकों पर नियामक नियमों यानी रेग्यूलेटरी रेग्यूलेशन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। आरबीआई ने अपने बयान में ये कहा है कि नैनीताल बैंक लिमिटेड पर लोन पर इंटरेस्ट रेट और बैंकों में कस्टमर केयर से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन ना करने के लिए 61.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर लोन एंड एडवांस – स्टेटुटरी एंड अदर रिस्ट्रीक्शन्स से संबंधित आरबीआई के दिशा निर्देशों का पालन ना करने के लिए 6.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इन दोनों बैंकों के अलावा, आरबीआई ने एक नॉन बैंकिंग इंस्टीट्यूट श्रीराम फाइनेंस पर भी 5.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना नो योर कस्टमर यानी केवाईसी दिशा निर्देशों और क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों को क्रेडिट जानकारी देने के डेटा फॉर्मेट से संबंधित नियमों का पालन ना करने के लिए लगाया गया है।
आरबीआई ने 3 अलग-अलग बयानों में ये साफ किया गया है कि ये जुर्माना नियामक अनुपालन में कमी के आधार पर लगाया गया है। ये दंड बैंकों और उनके कस्टमर्स के बीच हुए किसी भी ट्रांसेक्शन या कॉन्ट्रेक्ट की वैलिडिटी पर कोई फैसला नहीं है। आरबीआई ने ये भी कहा है कि ये जुर्माना कंपनियों के खिलाफ आगे का कारवाई का असर नहीं होगा यानी आरबीआई इन बैंकों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठा सकता है। इस कदम से ये बात साफ हो सकती है कि आरबीआई बैंकिंग और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स को नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कह रहा है। ग्राहकों के हितों की सुरक्षा और ट्रांसपरेंसी बनाए रखने के लिए ऐसे कदम बेहद जरूरी हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को मार्केट के बंद होते होते 2.21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है। इस बैंक के शेयर 14 फरवरी को 33.20 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, एक साल की बात करें तो उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस के शेयरों में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।