एचसीएल टेक ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : एचसीएल टेक भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। आनेवले कुछ दिनों में एचसीएल टेक एक बड़ी डील करने वाली है। एचसीएल कंपनी Hewlett Packard Enterprise (HPE)कंपनी के साथ ये डील करने वाली है। एचसीएल टेक इस डील में एचपीई से एसेट खरीद सकती है।
एचसीएल टेक ने गुरुवार को इस डील के बारे में शेयर मार्केट को जानकारी दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग के आधार पर यह डील कैश में होगी। यह डील 1.870 करोड़ रुपये यानी करीब 225 मिलियन डॉलर की होगी। इस डील में एचसीएल टेक एचपीई कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ग्रुप की कुछ एसेट खरीदेगी।
डील की अवधि
इस डील में किसी भी प्रकार के शेयरों को खरीदने की बात नहीं की गई है, लेकिन इस डील में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का समावेश है। एचसीएल टेक ने कहा है कि उन्हें यह डील पूरा करने के लिए काफी सारे अप्रुवल और फार्मेलिटी की जरुरत होगी। इन सब के लिए करीब 6 से 9 महीनों का समय लग सकता है। अगले 6 से 9 महीनों में कंपनी इस डील को पूरा कर सकती है।
टेलीकम्युनिकेशन बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा
एचसीएल टेक को इस डील से टेलीकम्युनिकेशन बिजनेस में भी बढ़ावा मिलेगा। टेलीकम्युनिकेशन बिजनेस पहले से ही कंपनी की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है। एचसीएल टेक के कुल राजस्व में टेलीकम्युनिकेशन, मीडिया, पब्लिशिंग एंड एंटरटेनमेंट बिजनेस का 11.5 फीसदी का योगदान रहा था। टीसीएस और इंफोसिस के बाद भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में एचसीएल का नाम तीसरे स्थान पर आता है।