सोने-चांदी का भाव, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold And Silver Price During Diwali: नवरात्रि के साथ देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। दशहरा के कुछ हफ्ते बाद ही धनतेरस और दिवाली को लेकर बाजारों में हलचल देखने को मिलेगा। त्योहारों के मौके पर मांग में उछाल आने से क्या सोने और चांदी के दाम कम होंगे या फिर गोल्ड का भाव 1.5 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम जा सकता है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन सोना-चांदी खरीदने का परंपरा है। इस दौरान इन महंगे धातुओं की जमकर खरीदारी होती है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सोने-चांदी की कीमत में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में आम आदमी के मन में सवाल उठ रहा है कि सोने और चांदी की कीमत कहां तक जा सकती हैं। आइए इन सवाल सवालों का जवाब एक्सपर्ट से समझने की कोशिश करते हैं।
त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की जमकर खरीदारी होती है, ऐसे में क्या सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिलेगी? केडिया कैपिटल के फाउंडर अजय केडिया ने कहा कि बीते एक साल में सोने और चांदी ने 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है और सोना फिल्हाल ओवर वैल्यू है। इसके चलते सोने की कीमत में आने वाले दिनों में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि सोने में ये गिरावट आने वाले 3 से 4 महीने में देखने को मिलेगी। वहीं चांदी को लेकर उन्होंने कहा कि चांदी ने भी सोने की तरह रिटर्न दिया है, लेकिन डिमांड ज्यादा होने के चलते आने वाले दिनों में चांदी का भाव नीचे आना मुश्किल है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 26 सितंबर को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 1,16,700 रुपये रही थी। अजय केडिया के अनुसार सोने में इससे ज्यादा तेजी तभी आ सकती है, जब जियो पॉलिटिक्स में हालात खराब होते हैं या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के ऊपर फिर से कोई नया टैरिफ लगा देते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 से 8 महीने का रिकॉर्ड देखे तो सोने में तेजी तभी आई जब अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया, भारत-पाकिस्तान तनाव और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अनिश्चितता का माहौल बना। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में निवेशकों ने शेयर मार्केट को छोड़कर सोने में निवेश करना बेहतर समझा, इसलिए बीते कुछ महीनों में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वहीं उन्होंने साफ किया कि आने वाले 3 से 4 महीने में सोने की कीमत में थोड़ी बहुत कमी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप को उलटा पड़ा फार्मा पर 100% का दांव, भारत से ज्यादा अमेरिका को ही नुकसान; यहां देखें आंकड़े
26 सितंबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में 1 किलो चांदी की कीमत 141,700 लाख रुपये है। अजय केडिया के अनुसार चांदी की कीमत में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आने वाली है। उनके अनुसार बेशक चांदी में लोग कम निवेश करें, लेकिन चांदी की डिमांड में कोई कमी नहीं आने वाली, क्योंकि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में चांदी का यूज तेजी से बढ़ रहा और चांदी के प्रोडक्शन में कोई तेजी नहीं आई है।