
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold-Silver Rate 22 Jan: गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। हाल ही में दोनों कीमती धातुओं ने रिकॉर्ड स्तर छुआ था, लेकिन अब वे नीचे आ गई हैं। ग्रीनलैंड को लेकर भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेत मिलने से निवेशकों की सुरक्षित निवेश (सेफ-हेवन) की मांग में कमी आई। इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने भी सोना और चांदी की कीमतों पर दबाव डाला। लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद सोने की कीमत लगभग 1 प्रतिशत गिर गई, जबकि चांदी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई।
स्पॉट गोल्ड 0.8% टूटकर 4,799.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि इससे पहले यह 4,887.82 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था। फरवरी डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% गिरकर 4,806.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। चांदी की कीमतें भी कमजोर रहीं, स्पॉट सिल्वर 0.9% गिरकर 92.38 डॉलर प्रति औंस पर रही, जबकि मंगलवार को यह 95.87 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी।
घरेलू बाजार में सोना-चांदी का रुख
देश के घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर बुधवार को मिला-जुला रुख देखा गया। एमसीएक्स गोल्ड 2,551 रुपये या 1.69% की तेजी के साथ 1,53,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सोने ने 1,58,475 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर भी छुआ। वहीं, एमसीएक्स सिल्वर 7,171 रुपये या 2.22% गिरकर 3,16,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी ने सत्र के दौरान 3,35,521 रुपये प्रति किलोग्राम का नया हाई भी देखा।
वहीं, गुरुवार को एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 1,50,557 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि एक किलो चांदी 3,11,639 पर बिक रही था। जो कल के मुकाबले 2.15 प्रतिशत कम है।
प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट
यह भी पढ़ें: Share Market: ग्रीनलैंड तनाव कम होने से शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 827 और निफ्टी 262 अंक उछला
सोना और चांदी की गिरावट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड पर बयान देने के बाद बढ़े भू-राजनीतिक तनाव का भी असर था। हालांकि, हालात में सुधार के संकेत मिलने के साथ-साथ ट्रंप ने टैरिफ रोकने की घोषणा की, जिससे बाजार को कुछ सुकून मिला। इसके अलावा, कीमतों में पहले ही तेजी के कारण कई निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं।






