सोना-चांदी का भाव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold Price Hike In India: भारत में सोना न केवल एक धातु है, बल्कि यह परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक सुरक्षा भी माना जाता है। लेकिन, हाल के दिनों में जिस तरह इसके दाम में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर आम जनता ने तो सिर ही पकड़ लिया है। लगातार बढ़ रहे इसकी कीमत की वजह से अब जनता काफी परेशान है, क्योंकि जल्द ही इसकी कीमत 1 लाख के पार होने वाली है।
भारत में शादियों का सीजन चल रहा है, अक्षय तृतीया भी आने वाला है, लेकिन लोगों की टेंशन कम नहीं हो रही है, बल्कि इसमें इजाफा ही हो रहा है। ये इजाफा जैसे-जैसे सोने की कीमत बढ़ रही है वैसे-वैसे होते जा रहा है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत अब 99,800 रुपए पहुंच गई है। जिसका मतलब है कि अब सोना 1 लाख के पार होने में केवल 200 रुपये पीछे हैं।
ये अंदाजा को काफी समय से लगाया जा रहा था कि जल्द ही सोना 1 लाख के पार पहुंचने वाला है और लगभग ये अंदाजा सही भी साबित होने वाला है। सोमवार को इसकी कीमत 99,800 देखकर अब कहा जा रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब आम जनता का सोना खरीदना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा।
सोने की कीमत में जैसे-जैसे इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। घेरलू बजार के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के भाव काफी बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इंटरनेशनल बाजर में इसकी कीमत 3,400 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
दरअसल, अमेरिका और चीन में बढ़ रहे तनाव का असर अब सोने चांदी की कीमतों में दिखाई देने लगा है। दोनों देशों के बीच चल रहे ट्रेड वार के कारण मार्केट में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। निवेशक अब मार्केट में पैसे लगाने के बजाए सोने में इनवेस्ट करने लगे हैं। इसी वजह से सोने की भारी डिमांड हुआ और कीमतों में उछाल आया है।
सोने की कीमतों से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोने के अलावा चांदी भी लोगों को रुलाने का काम कर रही है। सोने की तरह भी इसके भाव की बढ़े हुए हैं। 21 अप्रैल को इसका रेट 99,900 प्रती किलो हो गया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि आम जनता की जेब पर सोने-चांदी ने कैसी कैंची चलाई है।