अगस्त 2025: सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी (फोटो- सोशल मीडिया)
August Month Gold Rate: यदि आप अगस्त महीने के दूसरे-तीसरे हफ्ते में सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो फिर आपको इसकी कीमत में आए बदलाव के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। कुल मिलाकर अगस्त महीने की शुरुआत से अब तक यानी 10 तारीख तक इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
इस महीने हफ्तेभर के करीब सोने की कीमतों में उछाल हुआ है। यदि बात करें 1 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक की तो इस दौरान गोल्ड की कीमत 1700 रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। जिसमें 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट एक लाख रुपये पार कर गया है। सोने की इस बढ़ती कीमत से लोग हैरान परेशान हैं।
घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Price) में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। ये बढ़ती हुई कीमतें इसी सप्ताह की हैं। यदि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (IBJA.Com) पर नजर डाले तो अगस्त महीने के पहले कारोबारी दिन 1 अगस्त को 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य 98,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, 8 अगस्त के रेट 1,00,942 पर खत्म हुआ। कुल मिलाकर भारत में हफ्तेभर के अंदर सोने के भाव 2689 रुपये बढ़ें हैं।
साधारण तौर पर इंडियन बुलियन ज्वेलर्स की वेबसाइट पर दी गई सोने की कीमतें पूरे देश में एकसमान होती हैं। लेकिन, इन कीमतों में 3 प्रतिशत जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ने के बाद इसके कुल दाम में बढ़ोतरी हो जाती है। अलग-अलग राज्यों और शहरों में मेकिंग चार्ज की दरें भिन्न हो सकती हैं, जिसके कारण सोने की अंतिम कीमत में अंतर देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ का झटका… फास्ट फूड से लेकर बैग तक होंगे महंगे, Adidas सहित इन ब्रांड्स ने बढ़ाए दाम!
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बीते एक हफ्ते के अंदर सोनी की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस दौरान सोनी की कीमत 1,02,250 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। गिरावट व उछाल के बाद आखिरी कारोबारी दिन इसकी कीमत 1,01,498 पर टिकी रही। यदि बात करें रेट में बदलाव की तो यहां पर 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाले गोल्ड का रेट 1 अगस्त को 99,754 रुपये था। इस हिसाब से ये 1744 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया।