प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली : अगर आप भी गोल्ड और सिल्वर लवर हैं, तो आज आपके लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी आयी है। सोमवार के दिन इन दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने के लिए मिल रही है। आईबीजेए के द्वारा ये जानकारी दी है।
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड के रेट में 425 रुपये की कमी आयी है और ये सस्ता होकर 96,596 रुपये तक हो गया है।
22 कैरेट गोल्ड के दाम कम होकर 88,482 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 88,871 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। साथ ही, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 72,766 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम होकर 72,447 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।फ्यूचर मार्केट में भी गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में गिरावट देखी जा रही है। आपको बता दें कि चांदी के साथ ही सोने की कीमतों में भी गिरावट आयी है। आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने के लिए मिली है। सिल्वर का दाम भी 1,049 रुपये कम होकर 1,06,531 रुपए प्रति किलो हो गया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.40 प्रतिशत कम होकर 96,601 रुपए और सिल्वर के रेट में 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का प्राइस 1.20 फीसदी कम होकर 1,07,130 रुपए हो गया है।
वायदा बाजार की तरह इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड और सिल्वर में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड 0.82 प्रतिशत गिरकर 3,319.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। साथ ही सिल्वर 1.77 परसेंट की गिरावट के साथ 36.47 डॉलर प्रति औंस पर था। साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 76,162 रुपये से 20,434 रुपये बढ़कर 96,596 रुपये पर पहुंच गया है।
भारत का ग्लोबल गोल्ड बाजार पर बढ़ा दबदबा, दुनिया का 15 प्रतिशत सोना इंडिया में
आपको बता दें कि इस साल अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने का दाम 1 लाख रुपये के आंकड़े को भी पार कर गया था। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमत 1,30,000 रुपये तक हो सकती है। हालांकि जियो पॉलिटिकल कंडीशन के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने के लिए मिल रहा हैं। पहलगाम हमले, ट्रंप टैरिफ और इजरायल और ईरान जैसी कंडीशन के कारण भी सोने और चांदी की कीमतों पर इसका असर देखने के लिए मिला था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)