सोने और चांदी का भाव, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold And Silver Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में आज मंगलवार, 9 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, गोल्ड 458 रुपये की उछाल के साथ 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब सोना इतना महंगा हुआ है। यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते आई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 458 रुपये या 0.41 प्रतिशत उछलकर 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, अक्टूबर डिलीवरी वाले सबसे ज्यादा कारोबार किए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 482 रुपये या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,09,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
शहर | 22 कैरेट | 24 कैरेट |
---|---|---|
नई दिल्ली | 1,01,250 रुपये | 1,10,440 रुपये |
मुंबई | 1,01,100 रुपये | 1,10,290 रुपये |
कोलकाता | 1,01,100 रुपये | 1,10,290 रुपये |
चेन्नई | 1,01,100 रुपये | 1,10,290 रुपये |
(सोर्स- IBJA, रेट प्रति 10 ग्राम)
सोने के इतर चांदी की कीमतों में भी पिछले दिनों तेजी देखने को मिल रही थी। सोमवार को जहां चांदी का भाव 1,27,000 रुपए प्रति किलो था, वहीं आज यह 1,26,900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। यानी एक दिन में 300 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है।
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और इसकी डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 8 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।
गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है। इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है। भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है। किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है।
ये भी पढ़ें: ब्रिक्स समिट में गरजे एस जयशंकर, ट्रेड पैटर्न पर उठाए सवाल; बिना नाम लिए ट्रंप को भी दिखाया आइना
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। गौरतलब है कि भारतीय समाज में सोने का बड़ा महत्व है। शादी-विवाह या कोई शुभ अवसर लोग अत्यधिक मात्रा में सोने की खरीदारी करते हैं। यहीं कारण है देश में सोने की डिमांड हमेशा रहती है।