प्रतीकात्मक तस्वीर, (सोर्स-Freepik)
Gold And Silver Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक 14 व्यापारिक साझीदार देशों पर 25 से 40 प्रतिशत भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उनके इस फैसले के बाद से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। पिछले चार कारोबारी दिनों में सोने के भाव में लगातार आ रही कमी के बाद आज मंगलवार, (8 जुलाई 2025) पीली धातु के भाव में मामूली इजाफा हुआ है।
एमसीएक्स (मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया) पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,118 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 89,283 रुपये पर सुबह करीब सवा नौ बजे बिक रहा है। बुलियन पर 24 कैरेट सोना जहां 97,520 रुपये के भाव पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 89,393 रुपये पर बिक रहा है। वहीं, चांदी के भाव में हल्की तेजी आई है। वह 59 रुपए मजबूत होकर 108380 पर जा पहुंची है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,240 रुपये की भाव से कारोबार कर रहा है। वहीं 999 फाइन का दाम प्रति 10 ग्राम 1,079.6 रुपये है। इसी तरह से कोलकाता में 24 कैरेट सोना 97,280 रुपये तो वहीं 999 का फाइन रेट 1080 रुपये है। आर्थिक राजधानी मुंबई में एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 97,400 रुपये है जबकि 999 फाइन का रेट प्रति 10 ग्राम 1081.5 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का भाव 97,560 रुपये है जबकि वहां पर 999 फाइन का रेट 1,083.2 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर चेन्नई की बात करें तो यहां पर एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,690 रुपये है, जबकि 999 फाइन का रेट 1,084.6 रुपये है।
गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है। इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है। भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है। किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है।
BMW Group India के सीईओ नियुक्त हुए हरदीप सिंह बरार, विक्रम पावाह की लेंगे जगह
भारत में सोने की मांग सालों भर इसलिए बनी रहती है क्योंकि इसको खास सामाजिक और आर्थिक दर्जा मिला हुआ है। किसी भी शादी से लेकर पर्व-त्योहार में सोने का होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, किसी परिवार के पास सोने का होना उसकी संपन्नता का भी भारतीय समाज में एक प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही, चाहे कितने भी महंगाई हो, सोने ने हमेशा खुद को बेहतर रिटर्न देने वाला भी साबित किया है।