
सोने-चांदी की कीमत। इमेज-एआई
Gold Price 15 Dec 2025: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी 15 दिसंबर को एमसीएक्स (MCX) पर शुरुआती कारोबार में सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी बढ़ोतरी दिखी। सुबह 10:15 बजे MCX पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 0.75 फीसदी बढ़कर 134,627 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि MCX चांदी मार्च कॉन्ट्रैक्ट्स 1.35 फीसदी बढ़कर 195,462 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने में 1,102 रुपए और चांदी में 2,568 रुपए के बढ़त दिखी। तांबा दिसंबर 9.15 रुपए यानी 0.83 फीसदी की तेजी लेकर 1,105.95 रुपए पर कारोबार कर रहा था। क्रूड का जनवरी फ्यूचर्स 16 रुपए यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 5,254 पर और नैचुरल गैस का दिसंबर फ्यूचर्स 3.10 रुपए की बढ़त के साथ 379.50 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में कमजोरी के बीच सोने-चांदी में तेजी दर्ज की गई है। डॉलर इंडेक्स 0.10 फीसदी फिसला है। बेंचमार्क 10 ईयर अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड थोड़ी कम होकर 4.18 फीसदी हुई है। इससे बिना यील्ड वाला बुलियन निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक हो गया है। 10 दिसंबर को US फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में 25 बेसिस-पॉइंट की कटौती के बाद सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस साल सोने-चांदी की कीमतों में इस बढ़ोतरी के पीछे US फेड की दर में कटौती की उम्मीदें मुख्य कारण रही हैं।
सेंट्रल बैंकों की खरीदारी, सोने और चांदी के ईटीएफ में मजबूत निवेश, बढ़ते जियोपॉलिटिकल जोखिम और यूएस टैरिफ के चलते ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति को लेकर बनी अनिश्चितता ने भी इस साल सोने की कीमतों में बढ़ोतरी में योगदान दिया है।
कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा की सलाह है कि MCX ALUMINIUM (DEC) में करीब 277 रुपए पर खरीदारी करें। 275 रुपए पर स्टॉपलॉस लगा दें। 282 रुपए का टारगेट सेट करें। रवि की अगली पसंद नैचुरल गैस है। उनका मानना है कि NATURAL GAS दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में करीब 375 रुपए पर खरीदारी करें। 370 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 386 रुपए पर टारगेट सेट करें।
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today: सोना 3770 और चांदी 8000 रुपए उछला, जानें आज के भाव और रिकॉर्ड तेजी की वजह
आईबीजेए की ओर से सरकारी छुट्टियों, शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किया जाता है। आप अपने फोन पर भी सोने का रिटेल प्राइस देख सकते हैं। इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा। इसमें सोने के दाम की पूरी जानकारी होगी।






