गौतम अडानी (सौ. डिजाइन फोटो )
देश के दूसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी ने हाल ही में अहमदाबाद की एक कंपनी को खरीदने में दिलचस्पी दिखायी है। जानकारी के अनुसार गौतम अडानी अहमदाबाद की कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में अव्वल हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 और कंपनियां भी इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ में हैं। हालांकि एशिया के दूसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी का बिजनेस ग्रुप डीपीआईएल में इसीलिए इंटरेस्ट दिखा रहा है क्योंकि ये अपने वेंडर इकोसिस्टम को और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में अडानी ग्रुप का कैपिटल एक्सपेंस और भी तेजी से बढ़ने वाला हैं।
डीपीआईएल एक ऐसी कंपनी है, जो इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े कई काम करती हैं। ये सिर्फ केबल, कंडक्ट, ट्रांसमिशन और टावर जैसे सेक्टर के लिए काम करती हैं। कंपनी ट्रांसमिशन लाइन टावर और उनके पार्ट्स बनाने और लगाने का काम भी करती हैं। ये कंपनी सभी काम खुद से ही करती हैं। कंपनी की इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में वायर और केबल की हिस्सेदारी तकरीबन 40 प्रतिशत है। इसका मार्केट साल 2023 तक 8.7 अरब डॉलर था, जिसके कारण साल 2032 में 17 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
ट्रंप की धमकी के बाद भी अपने फैसले पर अटल एप्पल के सीईओ, नहीं रोकेंगे भारत में प्रोडक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3 कंपनियों के बीच में बातचीत कर रही है, जिसमें अडानी ग्रुप भी शामिल हैं। डीपीआईएल के प्रमोटरों के पास अभी कंपनी की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जो मार्च के महीने 2024 में 94.88 प्रतिशत थी। सेबी के नियमानुसार, कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 75 प्रतिशत पर लाना है। ये बिजनेस डील 60 दिनों में हो जाएगी। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन तकरीबन 5,000 करोड़ रुपये हैं। लेकिन अभी तक ये नहीं पता चला है कि कंपनी कितनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।