इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी (Google )
22 जुलाई को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारत के रिहायशी इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए गए थे। इस हमले में पाक का साथ तुर्की, अजरबैजान और चीन जैसे देशों का नाम शामिल था।
हालांकि इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है, वो इजिप्ट का हैं। इस देश का भारत के साथ बेहद करीबी रिश्ता हैं। पाक के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हाल ही में वहां के राष्ट्रपति को फोन पर मदद के लिए इजिप्ट को धन्यवाद दिया है। मीडिया की एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि पाकिस्तान में 12 मई को इजिप्ट का एक कार्गो प्लेन पहुंचा था। इससे ये साफ हो जाता है कि तनाव के माहौल में इजिप्ट ने पाकिस्तान का साथ दिया है।
इसकी सबसे खास बात है कि तुर्की के साथ भारत का बड़ा बिजनेस रिलेशन रहा है। सेंट्रल एजेंसी फॉर पब्लिक मोबिलाइजेशन एंट स्टैटिक्स यानी कैपमस के अनुसार, भारत इजिप्ट का छठवां सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर देश है, जबकि इजिप्ट भारत का 38वां बड़ा बिजनेस पार्टनर है।
पाकिस्तान के इस दोस्त इजिप्ट और भारत के बीच वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बिजनेस 6,061 मिलियन डॉलर का रहा है। साल 2021 में दोनों देशों के बीच 7.26 बिलियन डॉलर का ट्रेड रहा था। भारत की 55 कंपनियों ने इजिप्त में तकरीबन 4 बिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट कर रखा है। साल 2024 में भारत और इजिप्त के बीच तकरीबन 36,000 करोड़ रुपये का ट्रेड रहा है। पिछले 10 सालों में दोनों ही देशों के बीच में इंपोर्ट और एक्सपोर्ट लगभग 5 गुना बढ़ चुका है।
इजिप्त में भारत ने लगभग 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट में निवेश कर रखा है, जो लगभग 3.15 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास है। जबकि इजिप्ट ने भारत में 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इंवेस्टमेंट किया हुआ है।
चौथी तिमाही में IndiGo की हुई बल्ले-बल्ले, कंपनी ने कमायी जबरदस्त प्रॉफिट
इजिप्ट भारत के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है। दोनों ही देशों के बीच ट्रेड में साल 1978 से ही द्विपक्षीय कारोबार समझौता यानी बीटीए लागू है। साल 2023 में रिपब्लिक डे परेड के मौके पर इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी को चीफ गेस्ट बनाया गया था।