डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन (फोटो- सोशल मीडिया)
Donald Trump On India: पिछले कई दिनों से अमेरिका और रूस के बीच टशन देखने के लिए मिल रहा है। इसी ग्लोबल टेंशन और टैरिफ वॉर के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक मीटिंग होने की जानकारी सामने आयी है।
इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के साथ उसके युद्ध को रोकने के लिए एक डील भी हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो इसका सीधा असर भारत पर भी होगा। भारत को इस डील का सीधा फायदा मिल सकता है और साथ ही अमेरिका के द्वारा भारत पर लगाया गया टैरिफ भी कम हो सकता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने वाले हैं। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा है कि उन्हें विश्वास नहीं है कि तुरंत सीजफायर हो पाएगा या नहीं, लेकिन उन्होंने शांति समझौते में मध्यस्ता करने में इंटरेस्ट जरूर दिखाया है। एक कार्यक्रम के दौरान इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मुझे भरोसा है कि अब उन्हें विश्वास हो गया है कि वे समझौता करेंगे। इससे पहले दिन में, पुतिन ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन से जंग खत्म करने के लिए ईमानदार से कोशिश कर रहा है। दोनों दी देशों के राष्ट्रध्यक्षों की मीटिंग भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
जिस हिसाब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जतायी है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों देशों के बीच में डील होने के पूरे आसार है। अगर ये डील होती है, तो इसका सीधा फायदा भारत को होगा। क्योंकि एक दिन पहले ही अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने ये वार्निंग दी थी कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप औप पुतिन के बीच अलास्का में होने वाली मीटिंग सक्सेसफुल नहीं रहती है, तो यूएस भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा। टैरिफ की दर 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें :- डबल दीवाली…लाल किले से PM मोदी का बड़ा तोहफा, GST कम करने का किया ऐलान
अमेरिका की सरकार ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त को लागू किया गया था और बाकी 25 फीसदी 27 अगस्त से लागू किया गया है। ब्लूमबर्ग के इंटरव्यू में बेसेंट ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि पुतिन सीरियसली बातचीत के लिए तैयार होगें। ऐसा लग रहा है कि वो अब तैयार हैं। हमने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर सेंकेडरी टैरिफ लगाया हैं। अगर चीजें बिगड़ती है, तो टैरिफ की दर और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।