
गोल्ड शॉपिंग (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। अक्सर लोग इसी दिन सोने या चांदी के आभूषणों या बर्तनों की खरीदारी करते हैं। हालांकि सोने और चांदी की आसमान छूती कीमतों के बाद धनतेरस में होने वाले कम सेल्स की उम्मीद की जा रही है। धनतेरस की सुबह ज्वेलर्स के लिए सुस्त साबित हुई है, हालांकि फिर भी इस आभूषण विक्रेताओं को ग्राहकों की संख्या बढ़ने और बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। सोने की कीमत बढ़ने के कारण इसकी डिमांड में कमी आ सकती है।
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा है कि कामकाजी दिन होने के कारण सुबह के समय लोगों की कम संख्या देखने को मिली क्योंकि लोग इस समय ऑफिस जाते हैं। हालांकि, हमें दोपहर दो-ढाई बजे से देर शाम तक ग्राहकों की संख्या बढ़ने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों का सीधा असर सेल्स पर होगा। इस धनतेरस पर बिजनेस पिछले साल के मुकाबले में 5 प्रतिशत कम या पिछले साल के बराबर रहने का अनुमान है।
धनतेरस के अवसर को कीमती धातुओं, सोने तथा चांदी के आभूषणों की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है। उन्होंने कहा है कि हमें इस धनतेरस पर 20 टन सेल्स की उम्मीद है, जो पिछले साल के बराबर है। हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों का सेल्स पर सीधा असर हो सकता है।
ये भी पढ़ें :- धनतेरस के दिन भी ठप्प पड़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी टूटे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गई है। 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपये और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
रत्न एवं आभूषण के पूर्वी क्षेत्र के निर्यात संवर्धन परिषद के यानी जीजेईपीसी के चेयरमैन ने कहा है कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और जियोपॉलिटिकल सिट्यूएशन के बीच भी सोने की चमक कायम है, जबकि चांदी एक किफायती विकल्प के रूप में लोकप्रिय बनी है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी एमओएफएसएल ने हालांकि अनुमान लगाया गया कि चांदी की कीमतें संभावित रूप से सोने से आगे निकल सकती हैं। एमओएफएसएल का अनुमान है कि इंडस्ट्रियल डिमांड तथा सेफ इंवेस्टमेंट के लिए खरीदारी के कारण 12-15 महीने के भीतर एमसीएक्स पर चांदी 1,25,000 रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं सोना क्रमशः 81,000 से 86,000 रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






