यूनान वांग नेटवर्थ (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है, जो दुनिया के हर देश में सर्व की जाती है। आपको बता दें कि चीन और भारत में हर किसी की पसंदीदा ड्रिंक चाय है। आज हम आपको ऐसे चायवाले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सामने बड़े बड़े दिग्गज बिजनेसमैन फेल हैं। चीन के इस युवा करोड़पति की उम्र सिर्फ 38 साल की है। सिर्फ 38 साल के इस बिलिनयर ने चीन के बड़े-बड़े दिग्गजों को फेल कर दिया है। ये बिजनेसमैन चाय का बिजनेस करते हैं। दरअसल, चीन में बबल टी की दीवानगी देखी जा रही है, जिसका ये नतीजा है कि इससे कारोबारियों को अरबपति बना रहे हैं।
इसी सिलसिले में चीन के यूनान वांग का भी नाम शामिल हैं। जी हां ये चीन के नए युवा करोड़पति जिनकी दौलत एक दिन में 9500 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है। वांग की कंपनी गमिंग होल्डिंग्स जो दूध की चाय का बिजनेस करती है। ये कंपनी ने हाल ही में चीनी आईपीओ मार्केट में अपने आईपीओ को लॉन्च किया है। इनकी कंपनी के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिससे इनकी नेटवर्थ में जोरदार इजाफा देखने के लिए मिल रहा है। ब्लूमबर्ग बिलिनयर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ के चलते वांग की कंपनी बिलियन डॉलर मार्क में शामिल हो गए हैं।
यूनान वांग की कंपनी ने बुधवार को अपनी कंपनी के आईपीओ को लॉन्च किया है और पहले ही दिन इस आईपीओ ने कमाल कर दिया है। तकरीबन 233 मिलियन डॉलर के इस आईपीओ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से वांग की नेटवर्थ 1 दिन में करीब 1.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 9500 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है। प्रोफेशन से इंजीनियर रहे वांग ने अपनी पढ़ाई के बाद बिजनेस को संभालने का फैसला लिया।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वांग ने साल 2010 में पहली बबल टी की दुकान खोली थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वांग ने अपना कारोबारी सफर शंघाई के एक छोटे से शहर से शुरू किया है। धीरे-धीरे इनके चाय के कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली थी और देखते ही देखते ही चीन में तकरीबन 10,000 बबल टी के स्टोर खोल दिए हैं। इनकी कंपनी के चाय के ब्रांड का नाम गुड मी है। आज के दौर में बबल टी सेगमेंट में इनकी चाय चीन के हर घर में देखने को मिलती है। आज की तारीख में गुड मी चीन का दूसरा सबसे बड़ा बबल टी मेकर बन चुका है।