सलमान खान (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : रियल एस्टेट सेक्टर में प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार बढ़त हो रही है। हालांकि इस बढ़त में बॉलीवुड के कई एक्टर्स, प्रोड्यूसर है, जिन्होंने शहर के रियल एस्टेट मार्केट में भारी इंवेस्टमेंट किया है, वे इस सेक्टर से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं। इसमें अभिषेक बच्चन, सलमान खान और अजय देवगन जैसे दिग्गजों ने मुंबई और उनके आस पास अपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज को किराए पर दिया है और उसके रेंट से लाखों और करोड़ों की कमाई करते हैं।
फिल्मों से हटकर बात करें तो, बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक भी है। इसके साथ ही वे कई ब्रांड और ऐड प्रमोशन से भी कमाई करते है। इनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 280 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन रियल एस्टेट में भी काफी ज्यादा निवेश करते हैं। अभिषेक बच्चन के पास टोटल 10 अपार्टमेंट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2024 के शुरुआत में ही अजय देवगन ने 3,455 वर्ग फीट का एक कॉमर्शियल स्पेस 7 लाख रुपए के मंथली किराए पर 5 साल के लिए लीज पर लिया था। लीज डील में 30 लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन में जुलाई 2023 में ही 45 करोड़ रुपए में 5 कमर्शियल ऑफिस स्पेस भी लिए थे। ये प्रॉपर्टी मुंबई के अंधेरी में सिग्नेचर टॉवर की 16वीं और 17वीं मंजिल पर लोकेटेड हैं।
बॉलीवुड के सबसे महंगे और सबसे अमीर एक्टर्स में से एक , सलमान खान ने अपनी नेटवर्थ को रियल एस्टेट सहित कई क्षेत्रों में निवेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लैंडक्राफ्ट के साथ अपने किराये के डील से हर महीने 1 करोड़ रुपए कमाते हैं। साथ ही साल 2023 में 25,000 वर्ग फीट में फैली 4 मंजिल की संपत्ति रेंट पर दी थी। इससे पहले कॉमर्शियल जगह फूडहॉल को 90 लाख रुपए के मंथली किराए पर दिया था।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ अली खान ने बांद्रा में स्थित एक अपार्टमेंट को गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया एलएलपी नामक फर्म को किराए पर दिया है। जिसके लिए उनको हर महीने 3.5 लाख रुपए की मंथली किराया मिलता है।