(प्रतीकात्मक तस्वीर)
GST 2.0: मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री (MHI) ने देश में कारोबार करने वाली सभी कार और बाइक कंपनियों के लिए एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि वे अपनी डीलरशिप पर पोस्ट लगाएं, जिसमें पुरानी कीमत और जीएसटी दरों में हुए बदलाव के बाद नई कीमत को दर्शाया गया हो। इन पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी शामिल रहेगी। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारी और इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है।
भारी उद्योग मंत्रालय ने यह निर्देश सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के जरिए कारोबार करने वाले कंपनियों को भेजा है। अब कंपनियों के अधिकारी पोस्टर बनवा रहे हैं और मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही उन्हें डीलरशिप पर लगाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावे के मुताबिक, अभी इस मुद्दे पर फैसला नहीं लिया गया है कि पोस्टर की छपाई पर डिस्ट्रीब्यूशन का खर्च कंपनियां उठाएंगी या खुद डीलरशिप को ही उठाना पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग स्थानों के लिए स्थानीय भाषा में पोस्टर तैयार किए जाएंगे, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या हर भाषा के पोस्टर की अलग मंजूरी चाहिए।
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पूरे काम पर ऑटोमोबाइल कंपनियां कम से कम 20-30 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। ये पोस्टर इस हफ्ते के अंत तक डीलरशिप पर लगाए जाने की उम्मीद है। हालांकि, लग्जरी कार कंपनियों को इस नियम से छूट मिली है, उन्हें ऐसा करना जरूरी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: Eightco Holdings Share Price: एक ही दिन में 3000% उछला ये शेयर, जान लीजिए इसके पीछे की वजह
गौरतलब है कि हाल ही में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसेक बाद देश की कार निर्माता कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, टोयाटा और किआ पहले ही कह चुकी हैं कि वे रेट कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगे, जिससे सभी कारों की कीमतें कम हो गई हैं। सरकार ने छोटी कारों पर टैक्स को 29-31% से घटाकर 18% कर दिया है। बड़ी कारों पर कर दर 50% से घटाकर 40% कर दी गई है और कंपेन्सेशन सेस हटा दिया गया है।