कैफ़े कॉफ़ी डे के स्टॉक में उछाल (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: शेयर बाजार में इन दिनों भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी कभी अच्छे मुनाफे में तो कभी घाटे में आ रहे हैं। इस बीच, देशभर में कॉफी बेचने वाली कंपनी Cafe Coffee Day ने बाजार में हलचल मचा दी है। कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट में ट्रेड हो रहे हैं।
हाल ही में, दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे अन्य निवेशक भी इसके शेयरों पर विश्वास दिखा रहे हैं। यह कंपनी के शेयरों के लिए लगातार दूसरा कारोबारी दिन है, जब बुधवार को भी बाजार खुलते ही शेयर में अपर सर्किट लग गया।
इससे पहले,मंगलवार को कंपनी के शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा, जिससे यह सोमवार के बंद मूल्य 33.84 रुपये से बढ़कर 37.25 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, आज यह पिछले बंद मूल्य से बढ़कर 39.48 रुपये पर खुला और 9.99 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 39.96 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम मूल्य 54.44 रुपये और न्यूनतम मूल्य 21.28 रुपये रहा है।
शेयर में हो रही लगातार बढ़त का प्रभाव कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा है, जो अब बढ़कर 842.05 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही कंपनी का घाटा भी कम हो रहा है। मार्च तिमाही के परिणामों के अनुसार, कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा पिछले वर्ष की समान तिमाही के 296.40 करोड़ रुपये से घटकर इस बार 114.16 करोड़ रुपये हो गया है।
वैश्विक उथल-पुथल के बीच घरेलू शेयर बाजार में कुछ स्थिरता देखने को मिली। बुधवार को दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 64 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 16 अंक की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और शुल्क संबंधी अनिश्चितताओं के चलते निवेशक बाजार से कुछ हद तक दूर रहे।
30 प्रमुख कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी में रहा और 63.57 अंक (0.08 प्रतिशत) बढ़कर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,784.75 अंक तक ऊंचाई हासिल की, जबकि इसका निचला स्तर 82,342.94 अंक रहा। वहीं, एनएसई निफ्टी 16.25 अंक (0.06 प्रतिशत) की हल्की बढ़त के साथ 25,212.05 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े: सोने में गिरावट का सिलसिला जारी, चांदी की भी थमी रफ्तार; देखें आज का ताजा भाव
सेंसेक्स में शामिल प्रमुख लाभ में रहने वाली कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और आईटीसी शामिल थीं। वहीं, नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)