सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Patanjali Bonus Share: बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि फूड्स लिमिटेड पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। जिसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी कर दी है। इन्वेस्टर्स इस ऑफर का लाभ अगले महीने यानी सितंबर से उठा सकेंगे।
आपको बता दें कि शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयरों की कीमत 0.47 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बाद 1804.05 रुपये पर बंद हुई है। लेकिन ओवरऑल कंपनी जबरदस्त मुनाफे में चल रही है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बताया है कि 2 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने इस बोनस इश्यू के लिए अगले महीने की यानी 11 सितंबर 2025 की तिथि नियत की है। यह वह तारीख है जब इन्वेस्टर्स इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।
इतना ही नहीं, बोनस शेयरों से पहले कंपनी 3 सितंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग करेगी। इसके साथ ही कंपनी 2 रुपये प्रति शेयर का लाभांश भी दे रही है। इससे पहले 2024 में पतंजलि फूड्स ने 8 रुपये का लाभांश दिया था। पिछले साल यानी 2024 में बाबा रामदेव की कंपनी ने 2 बार में 14 रुपये का लाभांश दिया था।
बीते एक महीने में पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमतों में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत में 5 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 2030 रुपये और 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर 1570 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 65,397.95 करोड़ रुपये है। लेकिन पतंजलि फूड्स के शेयरों की कीमत 10 सालों में 5175 प्रतिशत बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: इन 4 वजहों से क्रैश हुआ शेयर बाजार, झटके में निवेशकों के डूब गए ₹2 लाख करोड़
जून माह की शेयर होल्डिंग के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 68.83 प्रतिशत और आम जनता की हिस्सेदारी 31.17 फीसदी थी। वहीं, पिछली दो तिमाहियों से इस कंपनी में आम जनता की हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है। क्योंकि, दिसंबर की तिमाही के अंत में कंपनी में आम जनता की हिस्सेदारी 30.52 प्रतिशत देखने को मिली थी।