
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Economic Survey 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले गुरुवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। सर्वेक्षण के मुताबिक इस आगामी वित्त वर्ष में यानी 2026-27 में देश की अनुमानित जीडीपी यानी विकास दर 6.8% से 7.2% फीसदी तक रहने वाली है।
आपको बता दें कि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट चालू वित्त वर्ष में हुए खर्च और आर्थिक स्थितियों के आधार पर तैयार किया जाती है। इसके साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में आने वाले बजट को लेकर सुझाव भी समाहित किए जाते हैं। जिसके आधार पर आगामी बजट में प्रावधान किए जाते हैं। चलिए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं इकोनॉमिक सर्वे की बड़ी बातें…
यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2026 में दिसंबर तक 2.35 करोड़ नए लोगों ने शुरू की शेयर ट्रेडिंग, इकोनॉमिक सर्वे में खुला राज
आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 में इन 10 बिंदुओं के आधार पर बजट 2026-27 के लिए सुझावों का समावेशन भी किया है। ऐसे में देखना अहम होगा कि एक फरवरी को जब निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी तो उसमें क्या कुछ नए प्रावधान देखने को मिलेंगे और रुपये की स्थिति को सुधारने के लिए क्या प्रयास किए जाएंगे।






