(डिज़ाइन फोटो)
Budget 2024: जहां नई मोदी सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करने वाली हैं। वहीं ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट है। इस बार के इस खास बजट में महिला, युवा और किसानों पर फोकस दिख सकता है। वहीं मिडिल क्लास को भी टैक्स में राहत मिल सकती है।
इधर मोदी सरकार 3.0 के इस बजट को लेकर मूडीज एनालिटिक्स ने बीते मंगलवार को कहा कि संसद में पेश किए जाने वाले वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट में पूंजीगत व्यय में वृद्धि हो सकती है। उसने कराधान के लिए अधिक मानकीकृत नजरिया अपनाने की उम्मीद भी जताई। इस बाबत मूडीज एनालिटिक्स की अर्थशास्त्री अदिति रमन ने कहा कि जून में लोकसभा में अपना पूर्ण बहुमत खोने के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की BJP नयी गठबंधन सरकार में जनता का भरोसा जगाने की कोशिश करेगी।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will table the Union Budget 2024-25 at around 11 AM today, for the seventh consecutive time. https://t.co/G8hGSB1GMU
— ANI (@ANI) July 23, 2024
अर्थशास्त्री अदिति रमन ने कहा कि अंतरिम बजट में कर दरों को बरकरार रखा गया था लेकिन नियोजित सरकारी व्यय में किसी भी बढ़ोतरी के साथ ही घाटे को बढ़ने से रोकने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कराधान के जरिए अधिक कर लेना होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत की आर्थिक नीति में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। चुनाव के बाद का यह बजट पहले तय लक्ष्यों को भी मजबूती देगा।
यहां पढ़ें – Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सीतारमण का आज लगातार सातवां बजट, जानें क्या रहेगा खास
जहां इससे पहले अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचे पर खर्च, विनिर्माण क्षेत्र को समर्थन और राजकोषीय विवेक पर जोर दिया गया था। वहीं मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि बजट का व्यापार और उपभोक्ता विश्वास पर असर पड़ेगा। बजट बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय और उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजनाओं के लिए वित्त पोषण को बनाए रखेगा या शायद इसे बढ़ा भी सकता है। अर्थशास्त्री रमन की मानें तो इस बजट में कराधान के लिए अधिक मानकीकृत नजरिये की शुरुआत होने की संभावना है, लेकिन व्यापक जोर नीतियों को जारी रहने पर होगा।
गौरतलब है कि इस बजट से पहले सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण में बताया वित्त वर्ष 2025 मे GDP ग्रोथ कितनी रहने वाली है। इस सर्वे में सरकार ने अच्छे दिनों के संकेत दिए हैं। मोदी सरकार ने आर्थिक सर्वे में ये साफ मैसेज दे दिया है कि देश विकास की सतत राह पर है। ऐसे में उम्मीद है कि बजट में भी इसकी छाप दिखेगी। इस बार का आम बजट बहुत खास होने की उम्मीद है। लेकिन मौजूदा वक्त में सरकार के सामने कई चुनौतियां भी रहेंगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)