तेजी से बढ़ता शेयर का भाव। इमेज-एआई
Best Share To Buy: भारतीय प्रीमियम ब्रांडी कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (TI) ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड को 34 लाख शेयर दिए हैं। यह फंड स्टार इन्वेस्टर मधुसूदन केला की ओर से सपोर्टेड है।
ये शेयर नए निवेश के कारण नहीं, बल्कि पहले जारी किए गए वॉरंट को शेयर में बदलने (कन्वर्जन) के बाद दिए गए हैं। तिलकनगर इंडस्ट्रीज लंबे समय से ब्रांडी मार्केट में अग्रणी रही है। इसके पॉपुलर लेबल मैन्शन हाउस और कोरियर नेपोलियन हैं।
अब कंपनी ने प्रीमियम व्हिस्की बनाने और बेचने की दिशा में कदम रखा है। मतलब कंपनी सिर्फ ब्रांडी तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि अपने प्रीमियम शराब के कारोबार को और बड़ा करना चाहती है। बता दें, तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर 3.46% की तेजी के साथ 504.85 पर बंद हुआ है। 5 दिनों में इस स्टॉक में 5.03%, एक महीने में 3.45% और 6 महीने में 44.41% की तेजी दिखी है। इस साल अब तक इस स्टॉक ने 20.15% और एक साल में 46.91% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
कंपनी ने नई सेवन आइलैंड्स प्योर माल्ट व्हिस्की पेश की है, जो 100% प्योर माल्ट व्हिस्की है। मतलब इसमें सिर्फ चुने हुए माल्ट्स का इस्तेमाल हुआ है। ये माल्ट्स भारत और स्कॉटलैंड से लिए गए हैं। यह व्हिस्की कंपनी के लिए नया कदम है। अब तक यह ब्रांडी में मजबूत रही है। अब कंपनी प्रीमियम व्हिस्की बनाकर स्पिरिट्स मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। यहां पहले से बड़े वैश्विक और घरेलू ब्रांड हैं। कंपनी ने बताया कि यह व्हिस्की सिंगल माल्ट व्हिस्की जैसी नहीं है। इसमें चार अलग-अलग सिंगल माल्ट्स मिलाए गए हैं। दो भारत और दो स्कॉटलैंड से। मतलब यह व्हिस्की अलग-अलग डिस्टिलरीज और क्षेत्रों की खासियत को मिलाकर बनाई गई है। इससे इसका स्वाद और खुशबू खास बनती है।
यह भी पढ़ें: छप्पर फाड़ रिटर्न दे रहा ये स्टॉक, 18 पैसे का शेयर 17000% रिटर्न, निवेशक हो रहे मालामाल
हाल में तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने घोषणा की थी कि वह इम्पीरियल ब्लू को खरीदेगी। यह दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की ब्रांड है। इस खरीद के बाद तिलकनगर इंडस्ट्रीज तुरंत भारत के व्हिस्की बाजार के बड़े खिलाड़ियों में शामिल होगी। तिलकनगर इंडस्ट्रीज पहले सिर्फ चीनी बनाने वाली कंपनी थी। अब यह बड़ी इंडियन-मेड़ फॉरेन लिकर कंपनी बन चुकी है। कंपनी दो मुख्य क्षेत्रों में काम करती है।