आशा भोसले, (फाइल फोटो)
Asha Bhosle Flat Sale: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले और उनके बेटे आनंद भोसले ने महाराष्ट्र के पुणे में स्थित अपनी लग्जरी अपार्टमेंट को 6.15 करोड़ रुपए में बेच दिया है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix को मिले प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक यह डील 14 जुलाई 2025 को रजिस्टर हुई है। CRE Matrix से मिली जानकारी के अनुसार, आशा भोसले ने यह प्रॉपर्टी साल 2013 में 4.33 करोड़ रुपये में खरीदी थीं। ऐसे में इस सौदे से सिंगर को लगभग 42 फीसदी की मोटी कमाई हुई है।
सीआरई मैट्रिक्स के अनुसार, यह प्रॉपर्टी पुणे के मगरपट्टा सिटी के पास पंचशील वन नॉर्थ नाम की बिल्डिंग के बी टावर में 19वीं मंजिल पर स्थित है। प्रॉपर्टी से जुडे कागजात के में इस फ्लैट का कुल कारपेट एरिया लगभगर 3401 स्क्वायर फुट है। इसके साथ 182 वर्ग फुट की छत और पांच कार पार्किंग की जगह भी बेची गई है। इस अपार्टमेंट को पुणे को दो लोग प्रेरणा गायकवाड़ और संग्राम गायकवाड़ ने मिलकर खरीदी है। इस डील के लिए दोनों खरीदारों ने 43 लाख रुपये से ज्यादा की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपए से ज्यादा की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई है।
| प्रॉपर्टी | विक्रेता | खरीदार | एग्रीमेंट वैल्यू |
|---|---|---|---|
| फ्लैट नंबर 1902, टॉवर बी ऑक्टेव, पंचशील वन नॉर्थ, पुणे | आशा भोसले और आनंद भोसले | प्रेरणा प्रियदर्शिनी संग्राम गायकवाड़ | ₹ 6,15,00,000 |
| फ्लैट नंबर 1902, टॉवर बी ऑक्टेव, पंचशील वन नॉर्थ, पुणे | इऑन हडपसर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड | आशा भोसले और आनंद भोसले | ₹ 4,33,00,000 |
बता दें कि पंचनशील वन नॉर्थ को पंचशील रियल्टी ने डेवलप किया है। यह अपॉर्टमेंट पुणे एयरपोर्ट से करीब 9 किलोमीटर और खराडी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद अहम है। हालांकि, यह डील ऐसे समय में हुआ है जब पुणे के रियल एस्टेट में थोड़ी गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें: दिवाली का तोहफा देने की तैयारी में RBI, रेपो रेट में होगी कटौती; SBI का दावा
गेरा डेवलपमेंट्स की एक लेटेस्ट रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के आवासीय रियल एस्टेट बाजार में वार्षिक आधार पर घरों की बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जून 2024 में 93737 यूनिट्स की सेल के मुकाबले जून 2025 में केवल 86,666 घर ही बिके। इसके अलावा शहर के औसत कीमतों में भी 7.3 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है।