बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,593 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लाभ में इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण फंसे कर्ज (एनपीए) में कमी और ब्याज आय में सुधार रहा।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,293 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय 6,769 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,879 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, ब्याज से होने वाली आय 5,875 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,054 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जारी रिपोर्ट में बताया कि, बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया। जून 2025 तिमाही के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 1.74 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1.85 प्रतिशत था।
शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले चार दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 317 अंक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी में 113 अंक की तेजी रही। खुदरा महंगाई दर के छह साल के निचले स्तर पर आने के साथ वाहन और औषधि शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 317.45 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त क साथ 82,570.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 490.16 अंक तक चढ़ गया था। पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 113.50 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,195.80 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले चार कारोबारी सत्रों में, सेंसेक्स 1,459.05 अंक यानी 1.74 प्रतिशत और निफ्टी 440 अंक यानी 1.72 प्रतिशत टूटा था।
ये भी पढ़े: सोने की कीमतों में आई नरमी, चांदी में भी ₹1900 की गिरावट; देखें आज का ताजा भाव
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक का शेयर 3.31 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इसका कारण जून तिमाही में कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 9.7 प्रतिशत की गिरावट है। इसके अलावा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी नीचे आए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)