कॉन्सेप्ट इमेज, सोशल मीडिया
नई दिल्ली : आम जनता और एयरलाइन कंपनियों के लिए राहत की खबर है। जून की शुरुआत के साथ ही विमान ईंधन (ATF) और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में कमी की घोषणा की गई है। तीसरे महीने लगातार एटीएफ के दामों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे हवाई सफर के किरायों पर असर पड़ सकता है। वहीं, होटल-रेस्टोरेंट्स में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी 24 रुपये की कटौती की गई है।
नेशनल कैपिटल दिल्ली में एटीएफ की कीमत अब 2.82% घटकर 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले मई में 4.4% यानी 3,954 रुपये और अप्रैल में 6.15% यानी 5,870 रुपये की कमी दर्ज की गई थी। यह कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में गिरावट के चलते हुई है।
मुंबई में एटीएफ अब घटकर 77,602.73 रुपये प्रति किलोलीटर, चेन्नई में 86,103.25 रुपये और कोलकाता में 86,052.57 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, हवाई कंपनियों की कुल लागत में विमान ईंधन का हिस्सा करीब 40% होता है, ऐसे में कीमतों में कटौती से उनकी लागत पर सीधा असर पड़ेगा।
19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती की गई है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1,723.50 रुपये और मुंबई में 1,647.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 1 मई को इसमें 14.50 रुपये और अप्रैल में 41 रुपये की कटौती की गई थी। इससे होटल, ढाबे और रेस्तरां व्यवसाय से जुड़े लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी, क्योंकि ईंधन लागत में कमी सीधे संचालन खर्च को घटाती है।
हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अब भी दिल्ली में 853 रुपये प्रति सिलेंडर पर बिक रहा है। अप्रैल में इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जो अब तक बरकरार है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल अब भी 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पिछले साल आम चुनावों से पहले इनकी कीमत में मामूली कमी की गई थी।
आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और डॉलर-रुपये विनिमय दर के आधार पर एटीएफ और एलपीजी कीमतों की समीक्षा करती हैं।