सीईओ एंडी बायरन और एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट (सौ. सोशल मीडिया )
Astronomer CEO Andy Byrne: डेटा एनालिटिक्स से जुड़ी फर्म एस्ट्रोनॉमर ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के संदर्भ में अपने सीईओ के लिए एक्शन की तैयारी कर ली है। फिलहाल कंपनी के सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया है।
दरअसल, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान वायरल वीडियो के बाद कंपनी के सीईओ और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के बीच में संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। दोनों ही इस वीडियो में साफ तौर पर रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे।
एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक बयान में जानकारी देते हुए बताया है कि औपचारिक तौर पर इसकी जांच शुरु हो गई है। साथ ही कंपनी ने ये भी साफ किया है कि दोनों ही कर्मचारी यानी सीईओ और एचआर कंपनी में बने रहेंगे और फिलहाल उन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने औपचारिक जांच शुरु कर दी है। कंपनी ने कहा है कि हमारे लीडर्स को आचरण में स्टैंडर्ड सेट करना चाहिए।
कंपनी के स्पोकपर्सन ने मीडिया को बताया है कि एंडी बायरन के छुट्टी पर जाने के बाद, को-फाउंडर और चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय वर्तमान में इंटरिम सीईओ के तौर पर काम करेंगे। हमारे लीडर्स से आचरण और जवाबदेही दोनों में ही स्टैंडर्ड सेट करने की उम्मीद की जाती है।
शुक्रवार को लिंक्डइन पर पोस्ट किए गए बयान में एस्ट्रोनॉमर ने कहा है कि कंपनी उन वैल्यू और ट्रेडिशन के प्रति प्रतिबद्ध है जो हमारी स्थापना के समय से ही हमें गाइड करते रहे हैं। हमारे लीडर्स लीडर्स से आचरण और जवाबदेही दोनों में ही स्टैंडर्ड सेट करने की उम्मीद की जाती है।
ये भी पढ़े :- कम सैलरी वालों की हुई बल्ले-बल्ले, EPFO के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस मामले की इंटरनल जांच शुरु कर दी है। साथ ही कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी है और हम जल्द ही बाकी की डिटेल्स शेयर करेंगे। बाकी कर्मचारियों को लेकर जारी अटकलों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी ने साफ किया है कि एलिसा स्टोडर्ड उस प्रोग्राम में मौजूद नहीं थी और कोई अन्य कर्मचारी वीडियो में नहीं था। एंडी बायरन ने भी फिलहाल इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।