आईफोन प्रोडक्शन (सौ. डिजाइन फोटो)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना शुरू किया है। जिसके चलते उसने आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को ये चेतावनी दी थी कि वो भारत में अपना प्रोडक्शन रोक दें। हालांकि ट्रंप के इस आदेश के बाद भी एप्पल ने ये साफ किया है कि वो भारत में अपना प्रोडक्शन जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने एप्पल के सीईओ से भारत में प्रोडक्शन रोकने के लिए कहा था। जिसके बाद एप्पल ने ये साफ किया है कि वो भारत में अपना प्रोडक्शन नहीं रोकेगा और इसे जारी रखेगा। एप्पल ने ये फैसला ऐसे समय पर लिया है जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल होने वाली है। इसके बाद ये संभव हो सकता है कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन में से 4था फोन मेड इन इंडिया होगा।
आईफोन बनाने वाली एप्पल की भारत में इंवेस्टमेंट की स्कीम बरकरार है और कंपनी ने देश में अपने प्रोडक्ट्स के लिए एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने का प्रपोजल रखा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के तुरंत बाद, इंडियन ऑफिसर्स ने अमेरिका के क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के अधिकारियों से भी बात की है। ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग को कम करने के लिए कहा है।
हालांकि इसको लेकर सूत्रों ने जानकारी दी है कि एप्पल ने इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि भारत में उसकी इंवेस्टमेंट योजनाएं जारी हैं और भारत आईफोन के प्रोडक्ट्स के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर रहने वाला है। इस संबंध में एप्पल को ईमेल के माध्यम से भेजे गए सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।
ई-कॉमर्स कंपनियों को भारत सरकार की सख्त हिदायत, अब अमेजन फ्लिपकार्ट पर नहीं बिकेंगे पाकिस्तानी आइटम
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ये ऐलान किया है कि टैरिफ अनिश्चितता के बीच एप्पल जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले ज्यादा से ज्यादा आईफोन भारत से लेगी, जबकि चीन में बाकी बाजारों के लिए मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, आईफोन को ग्लोबल प्रोडक्शन का 15 प्रतिशत हिस्सा भारत में बनता है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन इंडिया जैसी कंपनियां आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग में लगी हुई है। साथ ही जानकारी मिली है कि फॉक्सकॉन ने एक्सपोर्ट के लिए तेलंगाना में एप्पल एयरपॉड्स का मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दिया है।