अमेजन और फ्लिपकार्ट (सौ. सोशल मीडिया )
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव जारी है। भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानियों के इरादें पस्त कर दिए हैं। अब भारत ने पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने के लिए दुश्मन देश को आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाने की योजना तैयार कर ली है। यहीं कारण है कि भारत में बॉयकॉट पाकिस्तान मुहिम तेज हो गई है।
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी सीसीपीए ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस भी जारी किया है। जिसमें पाकिस्तानी झंडों और पाकिस्तानी सामान की बिक्री भारत में बंद करने के लिए कहा गया है।
सीसीपीए का कहना है कि पाकिस्तानी सामान और उसके झंडे का ई-कॉमर्स साइट्स पर खुलेआम बिकना सेल्स से जुड़े कानूनों का उल्लंघन है। ऐसे में कंपनियों को तुरंत इसे हटा लेना चाहिए। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बकायदा अपने एक्स एकाउंट पर इस बारे में पोस्ट करते हुए उसे फौरन हटाने के आदेश दिए हैं।
The CCPA has issued notices to @amazonIN, @Flipkart, @UbuyIndia, @Etsy, The Flag Company and The Flag Corporation over the sale of Pakistani flags and related merchandise. Such insensitivity will not be tolerated.
E-commerce platforms are hereby directed to immediately remove all… pic.twitter.com/03Q4FOxwCX— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) May 14, 2025
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को सरकार की तरफ से नोटिस भेजा गया है। जिसमें ये साफ तौर पर लिखा गया है कि ये असंवेदनशील चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएगी और देश का कानूनों का पालन करने के लिए सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी तरह का मुहिम भारत के खिलाफ हमले में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की के लिए भी चलाया जा रहा है। भारत में लोग अब न सिर्फ तुर्किए के सामानों का बायकॉट कर रहे हैं बल्कि यहां की अपनी यात्रा को भी कैंसिल कर रहे हैं। साथ ही, वे यहां घूमने जाने से भी किनारा करने की अपील कर रहे हैं। तुर्किये बॉयकाट का आह्वान लोग ऐसे समय पर कर रहे हैं जब रिकॉर्ड संख्या में इंडियन टूरिस्ट वहां पर जा रहे थे।
भारत से पंगा पड़ेगा अजरबैजान को महंगा, खत्म ना हो जाए इस देश का ये धंधा
गौरतलब है कि साल 2009 में तुर्किये जाने वाले इंडियन टूरिस्ट की संख्या 55 हजार थी, जो 10 सालों के बाद साल 2019 में 2 लाख 30 हजार हो गई। पिछले साल यानी 2024 में भारत से तुर्किये जाने वालों की संख्या और बढ़कर 3 लाख 30 हजार 985 हो गई थी। व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट के महासचिव और चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि ट्रैवल बॉयकॉट का तुर्किये और अजरबैजान की इकोनॉमी पर बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है। खासकर वहां के टूरिज्म सेक्टर को बहुत बुरा नुकसान पहुंचेगा।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स @amazonIN @Flipkart पर पाकिस्तानी झंडे बेचे जाना राष्ट्र की एकता व संप्रभुता का अपमान है। CAIT ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।https://t.co/c5btPH9rsi
इस पर सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को पाकिस्तान के झंडे और उससे…
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) May 15, 2025