अनिल अंबानी (सौ. सोशल मीडिया )
एक समय था जब धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी कर्ज के बोझ तले डूब गए थे, लेकिन कहते है ना कि वक्त बदलते देर नहीं लगती हैं। हाल ही में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप यानी एडीएजी की कंपनियों ने शेयर मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इंवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न हासिल हुआ है।
आपको बता दें कि अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की तीन मुख्य कंपनियां जैसे कि रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस होम फाइनेंस ने अपने 52 हफ्तों के हाई लेवल के करीब ट्रेड कर रही हैं।
रिलायंस पावर के शेयर में पिछले 3 महीनों में लगभग 107 प्रतिशत की तेजी देखने के लिए मिली है। मार्च के महीने में इस शेयर का प्राइस 34 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 67.25 रुपये तक हो गया है। हाल ही में इस शेयर ने 52 हफ्तों के हाई लेवल को छू लिया है। कंपनी के फ्रेश रिजल्ट के अनुसार, उसका ऑपरेटिंग मार्जिन और साल-दर-साल आधार पर प्रॉफिट में भी बढ़त आयी है।
रिलायंस होम फाइनेंस कंपनी के शेयर ने तो सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है। सिर्फ 3 महीनों में इस कंपनी का शेयर 143 प्रतिशत तक ऊपर चढ़े है, जो 3 रुपये से बढ़कर 8 रुपये तक हो पहुंच गए हैं। ये भी कंपनी के 52 हफ्तों का हाई लेवल है। 1 महीने में ही इसमें 20 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखने के लिए मिल रही है।
इस कंपनी के शेयरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। 3 महीनों में इस शेयर में 79 प्रतिशत की बढ़त हुई है और इसका रेट 221 रुपये से बढ़कर 396 रुपये हो गया है। इस दौरान ये 421 रुपये के हाई लेवल तक गया है। कंपनी के कैश फ्लो और प्रॉफिट में भी लगातार सुधार देखने के लिए मिल रहा है, जो इंवेस्टर्स के लिए एक बहुत अच्छा पॉजिटिव संकेत हैं।