अनंत अंबानी (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की दरियादिली सामने आयी है। इस वीडियो में अनंत अंबानी एक सराहनीय काम करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो नवरात्रि के पावन अवसर पर लिया गया है, जब अनंत अंबानी ने कई बेजुबान मुर्गे- मुर्गियों की जान बचायी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो अनंत अंबानी जिस समय जामनगर से द्वारका जा रहे थे, उस वक्त कैप्चर किया गया है। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने टेम्पो में ठूंस-ठूंसकर भरकर ले जा रही मुर्गियों को देखा, जिन्हें कटने के लिए बुचड़खाना लेकर जाया जा रहा था। ये सीन देखकर पशुप्रेमी अनंत काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ को ये ऑर्डर दिया कि टेम्पो मालिक को इन मुर्गियों की पुरी कीमत चुका दी जाए।
अनंत अंबानी की ये वीडियो आपका दिल जीत लेगी। जामनगर से द्वारिका जाते वक्त अनंत को एक टेम्पो के अंदर मुर्ग़े मुर्गियाँ दिख गई जो कटने के लिए जा रही थी। अनंत अंबानी ने अपने लोगों को बोला इसके मालिक को इनके पैसे दे दो,और इनको अब हम पालेंगे।❤️🚩❤️#Anantambani #NitaAmbani… pic.twitter.com/nLOWDsGGBN — Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) April 1, 2025
इस वायरल वीडियो में अनंत अंबानी कहते हुए नजर आ रहे है कि इनके मालिक को इनके पैसे दे दो, अब हम इनको पालेंगे। अनंत अंबानी के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि नवरात्रि एक ऐसा पर्व है जो दया, करुणा और भक्ति का प्रतीक माना जा रहा है। इस अवसर पर अनंत अंबानी ने ना सिर्फ धार्मिक आस्था का सम्मान किया है, बल्कि जीवों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का भी प्रदर्शन किया है।
सोशल मीडिया पर लोग अनंत अंबानी के द्वारा लिए गए इस कदम की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं और इसे एक प्रेरणादायक कदम मान रहे हैं। वैसे भी अनंत अंबानी अपने पशु प्रेम और दान- पुण्य के काम करने के लिए जाने जाते हैं। ये घटना एक बार फिर से साबित करती है कि वे सिर्फ एक बिजनेस फैमिली से नहीं, बल्कि एक दयालु और एक बड़े दिल वाले व्यक्ति भी हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
साथ ही इसके बाद अनंत अंबानी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कृष्ण की नगरी जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वह तकरीबन 140 किमी लंबी यात्रा करने वाले हैं। इस यात्रा पर अनंत अंबानी ने कहा कि वह हमेशा नए काम की शुरुआत करने से पहले द्वारकाधीश को याद करते हैं, जिससे उनका काम हमेशा बिना किसी परेशानी के पूरा हुआ है। इसके आगे उन्होंने बताया कि उन्हें इस यात्रा को पूरा करने में 2-4 दिन लग सकते हैं।